भारत ने अगले महीने से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए दोयम दर्जे की टीम घोषित की, जिसकी कमान सुरेश रैना को सौंपी गई है, जबकि विराट कोहली को उपकप्तान बनाया गया.
बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बैठक करके 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें नये चेहरों को मौका दिया गया, जबकि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सीनियर खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह, गौतम गंभीर और आशीष नेहरा को आराम दिया गया है.
दिनेश कार्तिक को 28 मई से त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ शुरू हो रहे दौरे के लिए विशेषज्ञ विकेटकीपर चुना गया है, जबकि मध्यप्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को भी टीम में शामिल किया गया है. टूर्नामेंट की तीसरी टीम श्रीलंका है.
नौ जून को त्रिकोणीय श्रृंखला समाप्त होने के बाद लेग स्पिनर पीयूष चावला भी टीम के साथ जुड़े, जिससे जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 और 13 जून को दो ट्वेंटी20 मैच खेलने हैं. कार्तिक और नमन ओझा के अलावा टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाजों के रूप में मुरली विजय, रैना, कोहली और रोहित शर्मा के अलावा आलराउंडर यूसुफ पठान और रविंद्र जडेजा को जगह मिली है.
लेग स्पिनर अमित मिश्रा, बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा और आफ स्पिनर आर अश्विन त्रिकोणीय श्रृंखला में स्पिन विभाग को मजबूत करेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग उमेश यादव (विदर्भ), आर विनय कुमार (कर्नाटक), अशोक डिंडा (बंगाल) और पंकज सिंह (राजस्थान) की अनुभवहीनता के कारण कुछ कमजोर नजर आता है.
चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही इंग्लैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय भारत ‘ए’ टीम की घोषणा भी की जिसका कप्तान चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है जबकि रिद्धिमान साहा उपकप्तान होंगे.
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए घोषित टीम:
सुरेश रैना (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, विनय कुमार, अशोक डिंडा, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओज्ञा और नमन ओझा.
ट्वेंटी-20 टीम:
सुरेश रैना (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यूसुफ पठान, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, विनय कुमार, अशोक डिंडा, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओज्ञा, नमन ओज्ञा और पीयूष चावला.
भारत ‘ए’ टीम:
चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), रिद्धिमान साहा (उपकप्तान), अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, मनीष पाण्डेय, सौरव तिवारी, इकबाल अब्दुल्ला, सुदीप त्यागी, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन, केदर जाधव, मनोज तिवारी, जसकरन सिंह, बिपुल शर्मा और जयदेव उनादकड.