scorecardresearch
 

सदमे से अच्छे ढंग से निबट सकते हैं दंपत्ति

कनाडियाई वैज्ञानिकों ने जीवन में विवाह और सहचर्य के महत्व को एक नया आयाम देते हुए कहा है कि अकेले व्यक्तियों की तुलना में दंपत्ति आर्थिक संकट और बीमारियों से ज्यादा बेहतर ढंग से निबट सकते हैं.

Advertisement
X

कनाडियाई वैज्ञानिकों ने जीवन में विवाह और सहचर्य के महत्व को एक नया आयाम देते हुए कहा है कि अकेले व्यक्तियों की तुलना में दंपत्ति आर्थिक संकट और बीमारियों से ज्यादा बेहतर ढंग से निबट सकते हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के एक अध्ययन के अनुसार जीवन साथी स्वास्थ्य, वित्तीय और अन्य प्रकार के झटकों से निबटने और उबरने में मदद करते हैं.

अनुसंधानकर्ता गिवोनी गैलीपोली और लौरा टर्नर ने कनाडियन सर्वे ऑफ लेबर एंड इनकम डायनामिक्स के डेटा का अध्ययन करने के बाद पाया कि शादियों में मुख्य आयकर्ता (पति) अपनी आमदनी दूसरे आयकर्ता (पत्नी) को हस्तांतरित करता और भरपाई करता है और जरूरत के वक्त समय और सेवा प्रदान करता है. अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि उम्र गुजरने के साथ शादियों के सापेक्षिक मूल्य पुरूष और महिलाओं के लिए अलग अलग ढंग से बदलते हैं.

Advertisement
Advertisement