कोरोना का संक्रमण लॉकडाउन के बावजूद तेजी से फैल रहा है. देश में 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन के दौरान सरकार ने रेल और बस के परिचालन पर रोक लगा दी थी. उद्योग-व्यापार बंद थे. बाजारों में दुकानें बंद रहीं. अब सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए कंटेनमेंट जोन को छोड़कर दुकानें खोलने के आदेश दे दिए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाद अब स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो गया है. ऐसे में, जब सरकार 50 दिन से अधिक लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे इससे बाहर आने की कोशिश में है. तेजी से बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि दो गज दूरी हम सबके लिए है जरूरी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
2 गज की दूरी हम सब के लिए है ज़रूरी।
Social Distancing is an effective way to slow down the spread of #COVID19
Practice Social Distancing as it will help us to fight against this pandemic.
Stay Home Stay Safe#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Rbt0SfQcC5
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 15, 2020
उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इससे हमें इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद ने अप्रैल में भी ट्वीट कर अपने निर्वाचन क्षेत्र पटना साहिब के मतदाताओं के नाम भी संदेश जारी किया था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से लॉकडाउन का पालन करने और घर में ही रहने की अपील करते हुए कहा था कि चाहता था कि पटना में रहूं, जहां मेरा घर, मां, पत्नी और परिवार भी है. लेकिन चुनौती भरे समय में पीएम मोदी की अगुवाई में व्यवस्था के कार्य भी जरूरी हैं. बता दें कि लॉकडाउन में ढील की पहली शर्त भी सोशल डिस्टेंसिंग है, लेकिन कुछ जगह इसकी धज्जियां उड़ती दिखीं. अब कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद लगभग 82000 पहुंच चुकी है.