गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक 7 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. महामारी के बढ़ते मामलों की बीच इस बात की भी अटकलें लगने लगी थीं कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पद से हटाया जा सकता है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार शाम को अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि राज्य सीएम रूपाणी के कुशल नेतृत्व में है. इस समय, सीएम बदलने आदि के बारे में अफवाहें फैलाना लोगों के हित में नहीं है. अब इस बीच, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और मौतों को रोका जा सकता है, अगर गुजरात का मुख्यंमत्री फिर से आनंदीबेन पटेल को बना दिया जाए.
Gujarat can be stabilised for Coronavirus Casualty numbers only if Anandibehn Patel returns as CM
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 8, 2020
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
विजय रूपाणी को हटाने की अटकलें
दरअसल, गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को इस बात की अटकलें भी काफी तेज हो गईं थीं कि राज्य सरकार महामारी को रोकने में नाकामयाब रही है. इस वजह से विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गुजरात में कोरोना के बीच बदलते नेतृत्व की बात ने जोर पकड़ा तो इसके साथ ही विजय रूपाणी की जगह पर एक नाम के चर्चा की भी शुरुआत हो गई. रूपाणी की जगह केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात की कमान देने की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि, इन सभी चर्चाओं पर मनसुख मांडविया ने गुरुवार शाम को विराम लगा दिया.
मनसुख मांडविया ने क्या कहा था
मनसुख मांडविया ने गुरुवार शाम को ट्वीट किया कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. गुजरात के साथ भी वैसा ही है. राज्य सीएम रूपाणी के कुशल नेतृत्व में है. इस समय, सीएम बदलने आदि के बारे में अफवाहें फैलाना लोगों के हित में नहीं है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की अफवाहों में न पड़ें. बता दें कि आनंदीबेन पटेल के 75 साल से ज्यादा हो जाने के बाद रूपाणी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें