scorecardresearch
 

वित्त मंत्री निर्मला का प्रियंका से सवाल, छत्तीसगढ़ में महज 5 ट्रेन क्यों चल रही

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को लाने को लेकर राज्य सरकार और कांग्रेस के बीच जमकर हो रही राजनीति पर वित्त मंत्री निर्मला ने सवाल करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को सोचना चाहिए, जब उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा ट्रेनें आ रही हैं, तो सिर्फ छत्तीसगढ़ में 5 क्यों चल रही है.

Advertisement
X
प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कई राज्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं
प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कई राज्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निर्मला बोलीं- राजनीतिक कारण के लिए महज राजनीतिक नाटक
  • पैकेज पर कांग्रेस के साथ बहस नहीं करना चाहतीः वित्त मंत्री
  • कुछ राज्यों ने ट्रेनों के लिए तत्परता दिखाई, कुछ ने नहीं: निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवासी श्रमिकों के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच जमकर तकरार के बीच कहा है कि प्रियंका गांधी बताएं कि आखिर छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों को लाने को लेकर महज 5 ट्रेनें ही क्यों चल रही हैं.

उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को लाने को लेकर राज्य सरकार और कांग्रेस के बीच जमकर हो रही राजनीति पर वित्त मंत्री निर्मला ने एएनआई से कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को सोचना चाहिए, जब उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा ट्रेनें आ रही हैं, तो सिर्फ छत्तीसगढ़ में 5 क्यों चल रही है.

उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक कारण के लिए महज राजनीतिक नाटक है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दूसरी ओर, कोरोना संकट और लॉकडाउन से खराब हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज कई सेक्टर्स को दिया है. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर आरोप लगा कि उन्होंने संकट का सामने कर रहे लोगों को नकद में कुछ नहीं दिया. वित्त मंत्री का कहना है कि नकद राशि देना केवल उदारतापूर्ण कार्य है, लेकिन हमने कई क्षेत्रों से आए विभिन्न विकल्पों और सुझावों पर विचार किया. 

Advertisement

 

   

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एएनआई से खास बातचीत में कहा कि हमने प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत लोगों को प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की है जिसमें लोगों को 5 महीने के लिए मुफ्त घरेलू गैस और मुफ्त भोजन दिया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रवासी श्रमिकों के बारे में कहा कि केंद्र सरकार ने आश्रय गृह, चिकित्सा सहायता और भोजन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है.

इसे भी पढ़ें--- लॉकडाउन में घर वापसी की जंग, गाजियाबाद में ट्रेन से जाने के लिए जुटे हजारों मजदूर
 

कांग्रेस से बहस नहीं चाहतीः निर्मला
आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को लेकर कांग्रेस की ओर से की जा रही आलोचना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैं प्रोत्साहन पैकेज को लेकर कांग्रेस के साथ बहस नहीं करना चाहती. लेकिन मैंने कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे टीवी सीरियल्स की तरह बोलने के बाद ही प्रतिक्रिया दी, तब केवल मैंने उन्हें जवाब देने के लिए उनके शब्द का इस्तेमाल किया.'

प्रवासी श्रमिकों को लाने के लेकर केंद्र की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेन की सुविधा कुछ राज्यों द्वारा नहीं लिए जाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'कुछ राज्यों ने स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्परता दिखाई, लेकिन कुछ राज्यों ने नहीं. मैं किसी भी राज्य पर आरोप नहीं लगा रही क्योंकि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसी महामारी नहीं देखी है.'

Advertisement

केंद्र जमीनी स्तर पर काम कर रहीः निर्मला
उन्होंने कहा कि अंतत: राज्यों के पास अपने आंकड़े हैं और उन्हें श्रमिकों के बारे में अपने मूल गांवों से पूछना चाहिए. इस स्तर पर, मैं जो देख रही हूं, वह स्थानीय स्तर पर भी हमारे पास होना चाहिए.

वित्त मंत्री ने कहा कि आज विपक्ष में जो सरकार के खिलाफ शब्द का उपयोग करते हैं, लेकिन हम प्रधानमंत्री कल्याण योजना के तहत जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान कर रहे हैं, और लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी प्रदान कर रहे हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि सिर्फ कुछ राज्यों ने ही इस संबंध में बेहतर काम किया है.

दूसरी ओर वित्त मंत्रालय ने आज बुधवार को सेंट्रल टैक्सेज एंड ड्यूटीज में राज्यों की हिस्सेदारी के विस्थापन की मई की किस्त आज 46,038.70 करोड़ रुपये के अनुमोदन का आदेश जारी कर दिया है.

 


 

Advertisement
Advertisement