scorecardresearch
 
Advertisement

UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पूरे प्रदेश में शांति बहाली की अपील की

aajtak.in | 21 दिसंबर 2019, 1:37 AM IST

शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ. दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे. शुक्रवार को पूरे यूपी के कई जिलों में हिंसा भड़की. पूरे राज्य में 5 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई. इससे पहले गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में एक और मंगलौर में 2 की मौत हो गई थी. दिल्ली के दरियागंज इलाके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. उनकी रिहाई के लिए तमाम लोग पुलिस मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं.

 

 

11:30 PM (6 वर्ष पहले)

गुरुवार को लखनऊ हिंसा के मामले में यूपी के पूर्व आईजी गिरफ्तार

Posted by :- kaushlendra singh
लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को भड़काने के आरोप में यूपी के पूर्व आईजी एसआर दारापुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उनको जेल भेज दिया गया है. लखनऊ हिंसा मामले में हिरासत में लिए गए 150 में से कुल 40 लोगों को जेल भेज दिया गया है.
11:13 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील

Posted by :- kaushlendra singh
मुख्यमंत्री ने कहा- लोग अफवाह में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उकसावे में ना आएं.
11:12 PM (6 वर्ष पहले)

असम सीएम बोले- असम असमिया लोगों का ही रहेगा

Posted by :- kaushlendra singh
10:51 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Posted by :- kaushlendra singh
कर्नाटक: कांग्रेस विधायक यू टी खादर को पुलिस ने उनके भाषण के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. खादर के खिलाफ संध्या कुमार शेट्टी, जिला महासचिव, दक्षिण कन्नड़ भाजपा युवा मोर्चा ने शिकायत दर्ज कराई थी.
Advertisement
10:28 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर धरने पर बैठे लोग

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पर धरने पर बैठे लोग. दिल्ली गेट पर हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने की कर रहे हैं मांग.
10:12 PM (6 वर्ष पहले)

अलीगढ़ में कल सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

Posted by :- kaushlendra singh
जनपद में कल सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने दिए निर्देश. आज हुए उपद्रव के बाद डीएम ने दिए निर्देश. जनपद में कल रात तक और बंद की गई इंटरनेट सेवा. अब 21 दिसंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट. लगातार 5 दिन से बंद है अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा.
10:03 PM (6 वर्ष पहले)

भोपाल में इंटरनेट सेवा बहाल

Posted by :- Ajit Tiwari
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है.
9:54 PM (6 वर्ष पहले)

अशोक गहलोत बोले- बहुमत के अभिमान का परिणाम है CAA

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'मैं कई बार कह चुका हूं, नागरिकता कानून और NRC पूरे देश में लागू नहीं हो सकते ये प्रैक्टिकल ही नहीं हैं. विपक्षी पार्टियों के विरोध और सलाह के बावजूद बहुमत के अभिमान में CAB एक्ट तो बन गया परन्तु आज पूरे देश में सभी समुदाय के छात्र और युवा सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं? इसने हिन्दू और मुसलमान सहित सभी समुदाय को सकते में डाल दिया है. यह सबको परेशान करने वाला एक्ट है. पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, राजस्थान, केरल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 8 से अधिक राज्य इसे लागू नहीं कर रहे. एनडीए को चाहिए इसे तुरंत रिपील करे.'
9:43 PM (6 वर्ष पहले)

राजकोट में 1 जनवरी तक धारा 144

Posted by :- Ajit Tiwari
गुजरात के राजकोट में 1 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, मध्य प्रदेश के 50 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.




Advertisement
9:39 PM (6 वर्ष पहले)

इंटरनेट पर रोक का फैसला स्थानीय प्रसाशन का

Posted by :- Ajit Tiwari
गृह मंत्रालय ने कहा कि इंटरनेट पर रोक का फैसला स्थानीय प्रसाशन का है.
- चंदौली और बरेली में कल सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
- गाजियाबाद में कल सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
- देवबंद, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद रहेंगे.
- लखनऊ में कल दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
- गाजियाबाद में कल सुबह 10 बजे तक इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है.
- फिरोजाबाद में कल रात 8 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

9:34 PM (6 वर्ष पहले)

पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द

Posted by :- Ajit Tiwari
नोएडा में सभी पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यह फैसला नोएडा एसएसपी ने लिया है.
9:07 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में शुक्रवार को कई जगहों पर हुआ नागरिकता कानून का विरोध

Posted by :- kaushlendra singh
8:46 PM (6 वर्ष पहले)

दरियागंज इलाके में आरएएफ ने किया फ्लैग मार्च

Posted by :- kaushlendra singh
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश: जबलपुर में कल शाम 6 बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
8:41 PM (6 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में कल सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- kaushlendra singh
गाजियाबाद: जिले के सभी शिक्षण संस्थान कल रहेंगे बंद, सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवा भी रहेगी बाधित.
8:39 PM (6 वर्ष पहले)

दरियागंज में बुलाई गई RAF की अतिरिक्त टीम

Posted by :- kaushlendra singh
RAF की अतिरिक्त टीम 6 ट्रक्स में भर कर दरियागंज जामा मस्जिद इलाके में पहुंची
8:38 PM (6 वर्ष पहले)

दरियागंज: उपद्रवियों की मदद के लिए पहुंची वकीलों की टीम

Posted by :- kaushlendra singh
दरियागंज थाना पर पथराव के आरोप में हिरासत में लिए गए उपद्रवियों की मदद को वकीलों की टीम पहुंची. पुलिस ने अंदर आने को मना किया. अब कोर्ट में हेवियस कोर्पस की अर्जी लगाने की तैयारी.
8:33 PM (6 वर्ष पहले)

पूरे देश में हुआ नागरिकता कानून का विरोध प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh
8:26 PM (6 वर्ष पहले)

जामा मस्जिद पर बाहरियों ने बिगाड़ा माहौल: दिल्ली पुलिस पीआरओ

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
8:23 PM (6 वर्ष पहले)

दरियागंज: 34 प्रदर्शनकारी हिरासत में

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली: दरियागंज पुलिस स्टेशन पर 34 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए
8:19 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: इंडिया गेट पहुंची प्रियंका गांधी

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली में इंडिया गेट पहुंची प्रियंका गांधी. प्रिंयका बोलीं कि सरकार किस हालत में देश को डाल रही है. नागरिकता कानून गरीबों के खिलाफ है. गरीब कहां से दस्तावेज दिखाएगा. मैं प्रदर्शनकारियों के साथ हूं. नागरिकता कानून पर मैं प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ी हूं. बता दें कि प्रदर्शनकारियों से मिलने इंडिया गेट पहुंची थीं प्रियंका गांधी.
8:10 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक CM येदियुरप्पा बोले- कल जाऊंगा मेंगलुरु, लूंगा कानून-व्यवस्था की जानकारी

Posted by :- kaushlendra singh
7:49 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी: बिजनौर में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद की गईं

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी: बिजनौर में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद की गईं
7:45 PM (6 वर्ष पहले)

फिरोजाबाद में 21 दिसंबर रात 8 बजे तक इंटरनेट बंद

Posted by :- kaushlendra singh
फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लिखित आदेश पारित किया है कि फिरोजाबाद जनपद में इंटरनेट की सेवाएं 21 दिसंबर रात्रि 8:00 बजे तक के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है.
Advertisement
7:29 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों को छोड़ बाकी सभी स्टेशन खोले गए

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों को छोड़ बाकी सभी स्टेशन खोले गए.
7:16 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी: नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 6 लोगों की मौत

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में यूपी के 6 लोगों की मौत हुई है. बिजनौर में 2, कानपुर में 1, संभल में 1 और फिरोजाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले गुरुवार को लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी.
7:11 PM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- kaushlendra singh
7:09 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के कई मार्गों पर यातायात बाधित

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता कानून के विरोध के चलते दिल्ली के कई मार्गों पर यातायात बाधित. तिलक मार्ग, मथुरा रोड और भगवान दास रोड पर चल रहा है प्रदर्शन. ट्रैफिक पुलिस की अपील इन मार्गों पर जाने से बचें.
7:08 PM (6 वर्ष पहले)

तेजस्वी यादव बोले- कल बिहार बंद रहेगा

Posted by :- kaushlendra singh
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नागरिकता कानून को लेकर बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी ने कहा है कि कल बिहार बंद रहेगा. यह देश सभी का है.
Advertisement
7:08 PM (6 वर्ष पहले)

ममता के जनमत संग्रह वाले बयान पर बोलीं वित्त मंत्री- तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं चाहते

Posted by :- kaushlendra singh
6:52 PM (6 वर्ष पहले)

कानपुर में उपद्रवियों ने किया बवाल, 13 लोग घायल

Posted by :- kaushlendra singh
कानपुर में बाबूपुरवा में उपद्रवियों के बवाल में 13 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा पुलिस के पांच सिपाही और एक दरोगा भी घायल हैं. एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि शहर में अब स्थिति सामान्य है. पहले नमाजियों ने परेड चौराहे पर बवाल करने की कोशिश की थी लेकि समझाने पर शांत हो गए. लेकिन बाबू पुरवा में प्रदर्शन करने वाले एकाएक इतने उग्र हुए कि पुलिस पर पथराव फायरिंग भी करने लगे इसमें 13 लोग घायल हैं. इसके अलावा 25 लोगों को पकड़ा भी गया है. जबकि पुलिस के पांच सिपाही समेत एक दरोगा भी घायल हैं.
6:48 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: दरियागंज इलाके में पुलिस मुस्तैद

Posted by :- kaushlendra singh
दरियागंज इलाके में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस हुई मुस्तैद. दिल्ली गेट पर जाने वाले तमाम रास्ते बंद. बैरिकेड लगाए गए.
6:43 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: मंडी हाउस से आईटीओ की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया गया

Posted by :- kaushlendra singh
6:38 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो के तमाम स्टेशन बंद

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
6:37 PM (6 वर्ष पहले)

देश के लोगों और संविधान के हक में खड़ी है कांग्रेस पार्टी: सोनिया गांधी

Posted by :- kaushlendra singh
6:36 PM (6 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश के जबलपुर में सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव

Posted by :- kaushlendra singh
जबलपुर के मंडी मदार टेकरी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन हुआ. आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाए गए आंसू गैस के गोले. क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. गोहलपुर थाने में कलेक्टर और एसपी स्थिति की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं.
6:29 PM (6 वर्ष पहले)

जामा मस्जिद के बाहर फिर से शुरू हुआ प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh
6:28 PM (6 वर्ष पहले)

बिजनौर में एक प्रदर्शनकारी की मौत

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के बिजनौर के नहटौर में प्रदर्शन के दौरान फायरिंग में चार लोग गंभीर घायल, एक की मौत. 8 पुलिस वाले भी 8 घायल.
6:20 PM (6 वर्ष पहले)

मेरठ: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को किया आग के हवाले

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के मेरठ जिले में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की इस्लामाबाद चौकी को आग लगा दी है. इसके साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है. एसएसपी और डीएम मौके पर मौजूद हैं.
Advertisement
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में उपद्रवियों ने गाड़ियों में लगाई आग

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली के दरियागंज इलाके में प्रदर्शन के दौरान लोग उपद्रव पर उतर आए. जिसके बाद उपद्रवियों ने गाड़ियों में लगाई आग. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव भी किया.
6:09 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली के दरियागंज इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे. उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
6:04 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे ने की शांति की अपील, बोले- किसी का अधिकार नहीं छीना जाएगा

Posted by :- kaushlendra singh
6:02 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के दरियागंज इलाके में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद

Posted by :- kaushlendra singh
5:55 PM (6 वर्ष पहले)

रविशंकर प्रसाद ने कहा- इस कानून का एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आज बीजेपी के कार्यकर्ता जयपुर की सड़कों पर निकले और मुख्यमंत्री निवास के बाहर सिविल लाइंस फाटक पर धरना दिया. इस धरने पर बोलते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है जिसकी वजह से हिंदू भारत आ रहे हैं सबसे ज्यादा शरणार्थी राजस्थान में आए हैं इसलिए हम जोधपुर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हैं कि वह इस कानून का विरोध नहीं करें.
Advertisement
5:47 PM (6 वर्ष पहले)

फिरोजाबाद में हिंसक प्रदर्शन, 4 पुलिसकर्मी और 8 अन्य घायल

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के फिरोजाबाद में नागरिकता कानून के खिलाफ भड़के हिंसक प्रदर्शन में 4 पुलिसकर्मी और 8 अन्य घायल हुए हैं. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है जिस वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. प्रदर्शन के दौरान 7 बाइकें और 1 पुलिस पोस्ट को आग लगाई गई.
5:43 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: जामिया में विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील

Posted by :- kaushlendra singh
जामिया में विरोध प्रदर्शन की अनुमति सिर्फ शाम 5 बजे तक के लिए दी गई थी. इस वजह से छात्र अपील कर रहे हैं सभी लोग शांतिपूर्वक वापस चले जाएं और कल फिर प्रदर्शन करने के लिए वापस आएं.
5:43 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया के बाहर छात्रों ने दिल्ली पुलिस को दिए गुलाब

Posted by :- kaushlendra singh
5:10 PM (6 वर्ष पहले)

भोपाल: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दिए गुलाब के फूल

Posted by :- kaushlendra singh
5:08 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह हुए घायल

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
5:06 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशन बंद

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशन प्रदर्शन के मद्देनजर बंद किए गए.
5:05 PM (6 वर्ष पहले)

CAA को लेकर ममता का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- प्रधानमंत्री ने वोट क्यों नहीं डाला?

Posted by :- kaushlendra singh
5:01 PM (6 वर्ष पहले)

देश में प्रदर्शन की 25 तस्वीरें

Posted by :- kaushlendra singh
4:55 PM (6 वर्ष पहले)

गुरुग्राम: पुलिस सुरक्षा में पढ़ी गयी जुमे की नमाज

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में आज जुमे की नमाज को लेकर खाकी की सुरक्षा में जुमे की नमाज अदा की गई. दरअसल सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर जिले भर में नमाज को लेकर तमाम खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया था. शहर भर की 40 मस्जिदों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
4:53 PM (6 वर्ष पहले)

गुजरात सरकार ने एडिशनल डीजीपी इंटेलिजेंस को दिए खास अधिकार

Posted by :- kaushlendra singh
गुजरात सरकार ने राज्य के एडिशनल डीजीपी इंटेलिजेंस को दिए खास अधिकार. जरूरी लगे तो अगले 3 दिनों तक किसी भी दंगा प्रभावित इलाके में संचार सेवाओं पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. परिस्थिति नियंत्रण में रहे ये पहली प्राथमिकता.
Advertisement
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

पुणे में भी हुआ नागरिकता कानून का विरोध

Posted by :- kaushlendra singh
4:46 PM (6 वर्ष पहले)

मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस पर पथराव

Posted by :- kaushlendra singh
4:44 PM (6 वर्ष पहले)

बहराइच में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Posted by :- kaushlendra singh
4:42 PM (6 वर्ष पहले)

भोपाल में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- kaushlendra singh
मध्यप्रदेश में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद की गईं.
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: शाहीन बाग के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस तैनात

Posted by :- kaushlendra singh
करीब 1000 पुलिस कर्मी जामिया शाहीन बाग इलाके के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर तैनात किए गए हैं.
Advertisement
4:40 PM (6 वर्ष पहले)

बुलंदशहर में इंटरनेट सेवा बंद

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के बुलंदशहर जिले में नागरिकता कानून के हिंसक विरोध की वजह से अगले आदेश तक इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में प्रदर्शन की 25 तस्वीरें

Posted by :- kaushlendra singh
4:33 PM (6 वर्ष पहले)

जामिया के गेट पर इकट्ठा हो रहे हैं लोग

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली: जामिया के गेट पर इकट्ठा हो रहे हैं लोग
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

जामा मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ को नहीं मिली जंतर-मंतर जाने की इजाजत

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ को नहीं मिली जंतर-मंतर जाने की इजाजत. नागरिकता कानून का विरोध कर रही है भीड़.
4:28 PM (6 वर्ष पहले)

नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
4:17 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ में ड्रोन से की जा रही है निगरानी

Posted by :- kaushlendra singh
4:09 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन एहतियातन बंद किए गए

Posted by :- kaushlendra singh



4:05 PM (6 वर्ष पहले)

भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh
भोपाल में जुमे की नमाज के बाद इकबाल मैदान पर लोग एकत्र हुए और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की मांग कर रहे हैं. मौके पर भारी पुलिसकर्मी तैनात है. शहर में धारा 144 लागू है.
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली: सीलमपुर में प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून को लेकर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
3:59 PM (6 वर्ष पहले)

गाजियाबाद और हापुड़ में भी विरोध प्रदर्शन

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ में भी भड़का नागरिकता कानून का विरोध.
Advertisement
3:56 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी: बुलंदशहर में भीड़ हुई हिंसक, कई गाड़ियों में हुई तोड़फोड़

Posted by :- kaushlendra singh
नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी के बुलंदशहर में भीड़ हुई हिंसक. कई गाड़ियों में हुई तोड़फोड़. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दागे आंसू गैस के गोले.
3:38 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के जाकिरनगर इलाके में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के चलते बाजार बंद किए गए हैं. 
3:34 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में पहले से ही जामिया मिलिया इस्लामिया, चावड़ी बाजार, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है.
3:04 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
2:52 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन भी बंद

Posted by :- Mohit Grover
जामा मस्जिद के बाहर हजारों की संख्या प्रदर्शनकारी CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पास में मौजूद दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.
Advertisement
2:19 PM (6 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पत्थरबाजी

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जवाब में पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए. फिरोजाबाद के अलावा यूपी के मुजफ्फरनगर में भी पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.
2:07 PM (6 वर्ष पहले)

जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, शाही इमाम बुखारी भी मौजूद

Posted by :- Vishal Kasaudhan
1:55 PM (6 वर्ष पहले)

हैदराबाद में चारमिनार के पास CAA के खिलाफ प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
1:55 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई की हरी मस्जिद के बाहर भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
1:37 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:35 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
1:30 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जामा मस्जिद के अलावा दिल्ली के सीलमपुर में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
1:27 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली की जामा मस्जिद की तस्वीर...

Posted by :- Mohit Grover
1:16 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover
राजधानी दिल्ली में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान यहां पर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर भी रहे और नारेबाजी की. चंद्रशेखर ने यहां पर संविधान की तस्वीर लहराई.
1:09 PM (6 वर्ष पहले)

सरकार की ओर से दिया गया बयान...

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि CAA को लेकर कई लोग कन्फ्यूजन फैला रहे हैं, ये बिल सिर्फ घुसपैठियों के खिलाफ है. इस बिल से किसी की नागरिकता नहीं छीनेगी, बल्कि कुछ शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. कुछ लोग इस बिल का विरोध करते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि सरकार आम लोगों तक पहुंच रही है और अफवाहों से बचने के लिए कह रही है. ममता बनर्जी ने जो बयान दिया है वह गलत है, भारत की जनता ने सरकार को चुना, सरकार ने फैसला लिया ऐसे में UN कौन होता है हमारे फैसले पर रेफरेंडम करने वाला.
Advertisement
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

12:56 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Mohit Grover
राजधानी दिल्ली में चावड़ी बाजार, लालकिला, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. यहां नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के चलते ये एक्शन लिया गया है. द्वारका और नजफगढ़ में धारा 144 लागू की गई है.
11:28 AM (6 वर्ष पहले)

सपा सांसद पर FIR...

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस केस में कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं. वहीं 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ ही 17 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

10:46 AM (6 वर्ष पहले)

जामिया इलाके में धारा 144 नहीं

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के जामिया में आज धारा 144 नहीं लगाई गई है. आज जुम्मे की नमाज़ है, यही कारण है कि प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस को देखकर लोग ना भड़के, इसलिए पुलिस दूर ही रहेगी. दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया है. उत्तर पूर्व दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस 5 ड्रोन कैमरे से नज़र बनाए हुए है, धारा 144 सिर्फ 14 में से 12 क्षेत्रों में लगाई गई है. पुलिस कुछ इलाके में मार्च कर रही है और सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र बनाए हुए है.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

तेजस्वी यादव का बिहार बंद का ऐलान

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी. ये विरोध नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ है.
Advertisement
10:15 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
9:53 AM (6 वर्ष पहले)

असम में दोबारा शुरू हुआ इंटरनेट

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को असम में इंटरनेट की सुविधा को दोबारा बहाल कर दिया गया है. बीते कई दिनों से असम में इंटरनेट बंद था, विरोध प्रदर्शन जारी था.
9:50 AM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ हिंसा पर यूपी पुलिस का एक्शन

Posted by :- Mohit Grover
गुरुवार को लखनऊ में हुई हिंसा में पुलिस ने कार्रवाई की है, अभी तक 150 को गिरफ्तार किया गया है जबकि 19 FIR दर्ज की गई हैं. उत्तर प्रदेश के संभल में भी 17 ज्ञात, 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है, यहां 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
9:35 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी भीम आर्मी को इजाजत

Posted by :- Mohit Grover
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को जामा मस्जिद से जंतरमंतर तक मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी गई है. भीम आर्मी आज नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मार्च निकालने जा रही है.
9:29 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया है, पहले प्रदर्शन की वजह से कुछ स्टेशन बंद किए गए थे.
Advertisement
9:27 AM (6 वर्ष पहले)

नोएडा में बंद नहीं है इंटरनेट

Posted by :- Mohit Grover
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ में पूरी तरह से अलर्ट

Posted by :- Mohit Grover
प्रदर्शन के बाद लखनऊ में अलर्ट बढ़ा दिया गया है. पूरे लखनऊ को 32 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. लखनऊ का प्रशासन सभी इमामों से बात करेगा और शांति की अपील की जाएगी.
8:26 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है.1.    गाजियाबाद2.    लखनऊ 3.    संभल4.    अलीगढ़ 5.    मेरठ 6.    सहारनपुर 7.    बरेली 8.    आगरा 9.    पीलीभीत 10.    प्रयागराज 11.    मऊ 12.    आजमगढ़13.    फिरोजाबाद 14. हमीरपुर
8:23 AM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में आज भी धारा 144

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक के बेंगलुरु में आज भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. एहतियात के तौर पर पुलिस की ओर से धारा 144 लगाई गई है. बता दें कि गुरुवार को भी कर्नाटक में काफी विवाद हुआ था. मंगलौर में प्रदर्शन के दौरान दो की मौत भी गई थी.
8:20 AM (6 वर्ष पहले)

नागरिकता कानून के खिलाफ देश के इन हिस्सों में प्रदर्शन जारी...

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरे हैं. ग्राफिक के जरिए जानें किन हिस्सों में प्रदर्शन जारी है.
Advertisement
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में CAA पर विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. अभी जसोला विहार शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है.
7:41 AM (6 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में हिंसक हुआ विरोध

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में CAA के खिलाफ विरोध ने हिंसक रूप ले लिया. राजधानी लखनऊ के अलावा संभल में भी प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों, मीडिया वाहनों, प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ की, आगजनी कर दी. शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया है. लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 16 पुलिसकर्मी घायल हुए, 1 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. लखनऊ में इंटरनेट बंद किया गया है.
यूपी में संभल, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, देवबंद, मऊ समेत कुछ  अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद है.
7:41 AM (6 वर्ष पहले)

राजधानी दिल्ली में सड़कों पर प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

CAA के खिलाफ दिल्ली में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन तेज हुआ. गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के 19 स्टेशनों को बंद कर दिया गया था, इसके अलावा शहर के कुछ क्षेत्रों में मोबाइल सेवा (इंटरनेट-कॉलिंग-SMS) की सुविधा रोक दी गई थी. जंतर-मंतर, मंडी हाउस, लाल किला समेत कई क्षेत्रों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सैकड़ों की संख्या में विरोध कर रहे थे. इस दौरान कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया.
7:40 AM (6 वर्ष पहले)

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी

Posted by :- Mohit Grover
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है. दिल्ली से लेकर मुंबई और लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं. गुरुवार को इसी प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में एक और मंगलौर में 2 की मौत हो गई. अब आज एक बार फिर देश के कई हिस्सों में CAA के खिलाफ प्रदर्शन की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement