पिछले हफ्ते चेन्नई में बैनर गिरने से हुई लड़की की मौत के बाद तमिलनाडु में सड़कों के किनारे लगाए जा रहे बैनरों के खिलाफ जमकर अभियान चल रहा है तो दूसरी ओर अवैध रूप से लगाए गए बैनर्स हटाने की कोशिश कर रहे एक इंजीनियर पर एमडीएमके के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.
एमडीएमके के कार्यकर्ताओं ने इंजीनियर पर हमला उस समय किया जब वह अपनी ड्यूटी पर थे. चेन्नई कॉरपोरेशन के कार्यकारी इंजीनियर पर उस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जब वह वाईएमसीए ग्राउंड के पास अवैध रूप से लगाए गए बैनर्स को हटाने की कोशिश कर रहे थे.
सीएन अन्नादुरई के जन्मदिवस के अवसर पर एमडीएमके के अध्यक्ष वाइको के स्वागत के लिए बैनर्स और झंडे लगाए गए थे. अवैध बैनर्स के खिलाफ कॉरपोरेशन में शिकायत किए जाने के बाद के वरदाराजन को इलाके के निरीक्षण के लिए भेजा गया था.
बैनर हटाने पहुंचे तो हुआ हमला
हालांकि वरदाराजन जब परीक्षण के लिए वहां पहुंचे तो एमडीएमके कार्यकर्ता कार से वहां आ गए और के वरदाराजन तथा उनके ड्राइवर पर हमला करना शुरू कर दिया. हमले में घायल वरदाराजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई है.
एमडीएमके के जिला सचिव सुब्रह्मणयम के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (B), 323, 353 और 307 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उन्हें रिमांड में ले लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पिछले हफ्ते रास्ते में अवैध रूप से लगा एआईएडीएमके का बैनर सड़क पर स्कूटी से जा रही एक लड़की के ऊपर गिर गया था जिसकी चपेट में आने से यह सॉफ्टवेयर इंजीनियर सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल लड़की की अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी.
हादसे के बाद केस दर्ज
इस घटना के बाद लोगों ने एआईएडीएमके के अवैध बैनरों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था. मामले के तुल पकड़ने के बाद पुलिस ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया. बाद में चेन्नई कॉर्पोरेशन के डीविजन 188 के सहायक अभियंता अमलराज की शिकायत के आधार पर एआईएडीएमके के पदाधिकारी जयगोपाल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था.
एआईएडीएमके के नेता जयगोपाल के खिलाफ रविवार को ही धारा 279, 336 और 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. हालांकि वह अस्पताल में भर्ती हैं. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर, चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने रविवार को सभी होर्डिंग्स और बैनर हटा दिए हैं.