दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हर एक पेड़ काटने के बदले में 5 पेड़ लगाने की पॉलिसी है. मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में 15,000 स्क्वायर किलोमीटर का ग्रीन कवर बढ़ा है. देशभर में पेड़ लगाने का काम काफी तेजी से हुआ है.
वहीं मुंबई के आरे में पेड़ काटे जाने को लेकर उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला दे दिया है. इस लिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा." दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "ट्रैफिक और इंडस्ट्रीज के कारण साल 2006 से ही दिल्ली की हवा खराब होती रही है. साल 2014 तक इस पर कोई चर्चा ही नहीं थी. 2015 में सरकार ने एयर कॉलिटी इंडेक्स की शुरुआत की."Union Environment Minister Prakash Javadekar: Supreme Court has given a decision on it, so I will not comment on the matter. #AareyForest pic.twitter.com/tdZXASU5uH
— ANI (@ANI) October 7, 2019
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले BS3 फ्यूल श्रेणी के वाहन इस्तेमाल होते थे और अब BS4 श्रेणी के. ट्रकों में यह फ्यूल इस्तेमाल हो रहा है और BS6 वाहन भी जल्द लाए जाएंगे. वहीं दिवाली के समय प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि हम ग्रीन क्रैकर्स लाएंगे. ग्रीन क्रैकर्स के लिए 200 छोटी इंडस्ट्रीज से करार हुआ है.