11:18 PM नोएडा: यूपी STF और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 50 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली
11:02 PM झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 5वीं सूची जारी की, 8 प्रत्याशियों के नाम शामिल
10:05 PM बढ़ती कीमतों के बीच 1.2 लाख मीट्रिक टन प्याज के आयात को कैबिनेट की मंजूरी
09:49 PM भारत पेट्रोलियम के विनिवेश को कैबिनेट की मंजूरी: वित्त मंत्री
09:47 PM वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- कुछ सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी कम होगी
09:31 PM कांग्रेस की सदस्यीय दल की बैठक गुरुवार को संसद में होगी
09:12 PM शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- आने वाले 4-5 दिनों में सरकार बन जाएगी
08:51 PM बिहार पुलिस ने मुंगेर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया, चार तस्कर भी गिरफ्तार
08:39 PM केरल: सबरीमाला पहुंचे मुंबई के एक 76 वर्षीय श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत
08:31 PM महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बोले कांग्रेस नेता चव्हाण- चर्चा जारी रहेगी
08:31 PM बैठक के बाद बोले पृथ्वीराज चव्हाण- एनसीपी से सार्थक चर्चा हुई
08:30 PM दिल्ली में बैठक के बाद कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
08:30 PM दिल्ली: शरद पवार के घर कांग्रेस-एनसीपी की बैठक खत्म
08:23 PM भारत ने दो पृथ्वी बैलिस्टिक मिसाइलों का रात्रि-परीक्षण किया
07:56 PM केंद्र ने संसद में कहा- राष्ट्र-एक भाषा के लिए कोई प्रस्ताव नहीं, संविधान सभी के लिए समान
07:48 PM कर्नाटक: कारखानों में महिलाओं को शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक काम करने की मिली अनुमति
07:15 PM दिल्ली: केंद्र सरकार ने अवैध कॉलोनियों को दी मंजूरी
07:03 PM दिल्ली: गृह मंत्रालय ने संसद में बताया- एक देश, एक भाषा पर कोई प्रस्ताव नहीं
06:18 PM श्रीलंका: नए राष्ट्रपति गोटाबाया ने पीएम पद के लिए भाई को किया नामांकित
06:08 PM दिल्ली स्थित 6 जनपथ पर एनसीपी और कांग्रेस की बैठक जारी
06:03 PM श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपने पद से दिया इस्तीफा
05:58 PM दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने उज्बेकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की
05:33 PM दिल्ली: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता, बैठक शुरू
05:16 PM असम सरकार का केंद्र से आग्रह, NRC को किया जाए रद्द
05:04 PM कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया, अध्यक्ष पद अब भी जारी
05:04 PM दमन और दीव के बीजेपी अध्यक्ष गोपाल टंडेल ने दिया इस्तीफा
05:03 PM पासवान ने पानी की जांच के लिए दिल्ली सरकार से गैरराजनीतिक व्यक्ति का नाम मांगा
04:47 PM पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ में की गोलीबारी
04:39 PM पवार से बैठक के बाद शिवसेना से गठबंधन को तैयार सोनिया
04:28 PM आजम खान के परिवार को कोर्ट से झटका, जारी किया गैर जमानती वारंट
04:02 PM JNU प्रशासन ने छात्रों से अपने आंदोलन को बंद करने की अपील की
03:43 PM दिल्लीः JNU के छात्र पुलिस के PRO से मिले, लाठीचार्ज की होगी आंतरिक जांच
03:42 PM रामविलास पासवान: अरविंद केजरीवाल को पीने के पानी की जांच रिपोर्ट भिजवा दिया
03:40 PM रामविलास पासवान: हमने दिल्ली ही नहीं 20 अन्य राज्यों के पीने के पानी के सैंपल की जांच कराई
03:15 PM दिल्लीः वायु प्रदूषण पर स्टैंडिंग कमिटी की बैठक कुछ देर में, गौतम गंभीर होंगे शामिल
Delhi: Parliamentary Standing Committee on Urban Development meeting over air pollution in Delhi to begin shortly. BJP MPs Gautam Gambhir and Hema Malini arrive for the meeting. pic.twitter.com/s9cP3g0mOk
— ANI (@ANI) November 20, 2019
03:04 PM रविशंकर प्रसादः पेगासस पर सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की गई
03:03 PM रणदीप सुरजेवालाः पेगासस स्पाईवेयर को लेकर कौन आया
03:01 PM पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- झारखंड चुनाव में मेरे प्रचार की कोई जरूरत नहीं
02:57 PM कोलकाताः कोई भी बंगाल में किसी को रहने से रोक नहीं सकता-ममता बनर्जी
02:54 PM कोलकाताः CM ममता बनर्जी- हम बंगाल में कभी भी एनआरसी लागू नहीं होने देंगे
02:42 PM दिल्लीः कांग्रेस और एनसीपी के नेता शरद पवार के घर आज शाम 5:30 बजे मिलेंगे
02:18 PM पानी के मुद्दे पर रामविलास पासवान से मिले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता
02:16 PM हमें 22 नवंबर को आईडी कार्ड के साथ मुंबई बुलाया गया: शिवसेना MLA अब्दुल सत्तार
01:37 PM बेंगलुरुः कर्नाटक सरकार का हर दिन एक घंटे के लिए फ्री वाई-फाई देने का ऐलान
01:31 PM दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
01:17 PM दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी और शरद पवार के बीच मुलाकात खत्म
01:07 PM दिल्लीः PM मोदी और शरद पवार में हो रही मुलाकात के बीच अमित शाह भी पहुंचे
01:06 PM दिल्लीः PM मोदी और शरद पवार में मुलाकात के दौरान निर्मला सीतारमण को बुलाया गया
12:34 PM दिल्लीः संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार
12:33 PM अमित शाहः कश्मीर में एक भी नागरिक की मौत सुरक्षा बलों की गोली से नहीं हुई
12:32 PM अमित शाहः JK में पत्थरबाजी की घटना में कमी आई, समय पर होगी परीक्षा
12:25 PM राज्यसभा में अमित शाहः JK में इंटरनेट की बहाली पर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा
12:24 PM राज्यसभा में अमित शाहः जम्मू-कश्मीर के किसी भी थाने में कर्फ्यू नहीं लगा
12:23 PM राज्यसभा में अमित शाहः जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं
12:14 PM मुंबईः शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को पैन और आधार कार्ड के साथ बुलाया
12:04 PM चेन्नईः इंडिगो के विमान की कोयंबटूर में आपात लैंडिंग, सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित
11:58 AM लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुडनकुलम परमाणु रिएक्टर मामले पर बहस की मंजूरी नहीं दी
11:27 AM नई दिल्लीः नित्यानंद राय ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर राज्यसभा में रिपोर्ट पेश किया
11:19 AM नई दिल्लीः महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर रिपोर्ट राज्यसभा में पेश
11:08 AM जीवीएल नरसिम्हाः गांधी परिवार SPG जलवे बिखेरने के लिए लेती है, देश की सुरक्षा की चिंता नहीं
10:44 AM चिदंबरम की याचिका पर SC का ED को नोटिस, सोमवार तक देना होगा जवाब
10:44 AM सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की याचिका पर अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी
10:41 AM RJD नेता मनोज झाः एसपीजी जैसी सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए
10:30 AM झारखंडः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 24 नंवबर को पलामू और गढ़वा में चुनावी रैली
10:10 AM नई दिल्लीः आज राज्यसभा में गांधी परिवार की SPG हटाने पर बोल सकते हैं अमित शाह
10:09 AM संजय राउतः सरकार के गठन को लेकर कल दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी
10:02 AM संजय राउतः हमने ही शरद पवार से राज्य की स्थिति के लिए PM से मिलने की गुजारिश की थी
10:01 AM संजय राउतः क्या PM से कोई नेता मिलता है तो खिचड़ी ही पकती है क्या
09:55 AM संजय राउतः दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में हो जाएगा मजबूत सरकार का गठन
09:54 AM संजय राउतः अगले 5-6 दिनों में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
09:27 AM प्रियंका गांधी वाड्राः बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार
09:24 AM नई दिल्लीः NCP नेता शरद पवार आज PM नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मिलेंगे
09:21 AM पणजीः आज से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) शुरू होगा
09:12 AM नई दिल्लीः पुलिस मुख्यालय पर आज JNU के छात्रों का प्रदर्शन
08:52 AM रांचीः मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा आज से 2 दिन के झारखंड दौरे पर
08:35 AM नई दिल्लीः अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन आज
08:01 AM मस्कटः फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग में ओमान से 0-1 से हारा भारत, चुनौती खत्म
07:39 AM दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खराब, AQI 202 दर्ज
06:08 AM INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
05:18 AM आज शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट की होगी बैठक, मीटिंग का एजेंडा तय नहीं
04:27 AM HRD मंत्रालय की 3 सदस्यीय समिति के साथ JNU छात्र प्रतिनिधियों की बैठक आज
03:55 AM दिल्ली जलबोर्ड की टीम दिल्ली में अलग-अलग स्थानों से लेगा पेयजल का सैंपल
03:15 AM महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर आज दिल्ली में फिर मिलेंगे कांग्रेस-NCP के नेता
02:44 AM दिल्ली में पानी को लेकर आज तीसरे दिन बीजेपी का जारी रहेगा प्रदर्शन
02:13 AM आज सुबह 10 बजे कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक करेंगी अध्यक्ष सोनिया गांधी
01:41 AM दिल्ली समेत NCR में बुधवार और गुरुवार को प्रदूषण बढ़ने की आशंका
01:05 AM प्रदूषण पर संसद में बहस के बाद आज शहरी विकास मंत्रालय के तहत गठित समिति करेगी चर्चा
12:44 AM दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट की आज होगी बैठक
12:25 AM गृहमंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन संबंधी रिपोर्ट पेश करेंगे
12:04 AM पंचकूला हिंसा के मामले में बुधवार को पंचकूला कोर्ट में सुनवाई होगी