नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आज यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद में दिल्ली स्थित शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों समेत देशभर में कई संगठनों ने सुर में सुर मिलाया है. शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाओं ने भी सड़कों पर उतरने की बात कही है.
बता दें कि शाहीन बाग में एक महीने से भी ज्यादा समय से CAA के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. मंगलवार को ट्विटर पर #कल_भारतबंद_रहेगा हैशटैग टॉप ट्रेंड में रहा. इस बंद में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से बहुजन क्रांति मोर्चा, भाकपा माले व इंसाफ मंच शामिल हैं.
ट्विटर पर बहुजन क्रांति मोर्चा नाम के संगठन का पोस्टर तेजी से वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि 29 जनवरी को देशभर में सीएए, एनआरसी और ईवीएम के खिलाफ कार्यक्रम किए जाएंगे और आंदोलन किया जाएगा. साथ ही इस पोस्टर में डीएनए पर आधारित एनआरसी लागू करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: CAA पर आज बहस करेगी यूरोपीय संसद, कल होगी वोटिंग
यह संगठन देशभर में बंद को सफल बनाने के लिए कई कार्यक्रम कर रहा है. व्यापारिक संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. इधर, बंद के आह्वान के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में भारत बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किया है.ये भी पढ़ें: CAA: ओम बिड़ला ने प्रस्ताव पर यूरोपीय संसद को लिखा पत्र, पुनर्विचार की अपील
देहरादून में शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों से अपनी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है. इधर, उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट पर है. पुलिस ने शहर पर कड़ी निगरानी रखने के लिए देहरादून को 5 जोन एवं 11 सेक्टर में बांटा है.