scorecardresearch
 

भाई जोन, शादी जोन या फिर फ्रेंड जोन... जनाब आप किस जोन में हैं?

फास्ट फूड और फास्ट मूव के लिए पागल यूथ बिग्रेड के बीच रिश्तों को जोन में बांटने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
सांप-सीढ़ी के खेल की तरह है रिश्तों की जोनिंग
सांप-सीढ़ी के खेल की तरह है रिश्तों की जोनिंग

बॉलीवुड की हस्तियां भले ही एक-दूसरे को डेट करें. वो एक दूसरे के साथ चाहें जितना क्वालिटी टाइम बिताएं. बात शादी तक भी पहुंच जाए. लेकिन अगर कैमरे की नजर इन पर पड़ गई और इनके रिश्तों के बारे में पूछ लिया गया तो बस एक ही राग...'वी आर जस्ट फ्रेंड्स'. लेकिन यह ट्रेंड सिर्फ सेलेब्रिटीज की दुनिया में ही नहीं है. बल्कि आम युवाओं के बीच भी यह प्रचलन मश्हूर है.

फास्ट फूड और फास्ट मूव के लिए पागल यूथ बिग्रेड रिश्तों को जोन में बांटने पर श्रद्धा रखती है. इसके सबसे बड़े शिकार होते हैं लड़के. अगर वो किसी लड़की को प्रोपोज करें, तो फट से उन्हें किसी 'जोन' में पटक दिया जाता है. इसे बाद लड़के या तो 'भाई जोन' में होते हैं या फिर 'शादी जोन' में. सबसे खतरनाक होता है 'फ्रेंड जोन'.

ब्वॉयफ्रेंड और फ्रेंड जोन के बीच फंसे लड़कों की इसी मिस्ट्री को सॉल्व करने निकली कल्चर मशीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के यूट्यूब चैनल बींग इंडियन की टीम. उन्होंने मुंबई के 'पीड़ित' लड़कों से सवाल पूछे और यह जानने की कोशिश की कि आखिर लड़के ही क्यों इस जोनिंग ट्रेंड का शिकार होते हैं? कैसे वह इस जाल में फंसते हैं? और इससे बाहर निकलने की तरकीब क्या है?

Advertisement

रिश्तों की जोनिंग पर उनका यह मजेदार वीडियो आपके लिए हाजिर है:

 

Advertisement
Advertisement