लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) पास हो गया है लेकिन इसपर विवाद अभी थमा नहीं है. उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने भी इस बिल का पुरजोर विरोध किया है और भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. बिल का विरोध करते हुए आजम खान ने कहा कि लोकतंत्र में दिमाग नहीं सिर्फ सिर गिने जाते हैं.
‘सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी’
समाजवादी पार्टी शुरुआत से ही इस बिल का विरोध कर रही है और इसे संविधान विरोधी करार दे रही है. इसी पर आजम खान ने कहा कि आज बीजेपी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है, यहां लोगों के पास काम नहीं है. ये फैसला सिर्फ ताकत के दम पर हुआ है, क्योंकि विपक्ष की ताकत अभी कम है फिर चाहे वो कितनी भी सही बात कहे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
‘देशभक्ति की मिल रही है, ये सजा’
समाजवादी पार्टी के सांसद बोले कि अच्छे लोकतंत्र की मिसाल यह है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष की सही बात को मानना चाहिए, जिस सवाल पर आज देश बंटा है उसी पर 1947 में भी बंटा था. आजम खान ने कहा कि तब लोगों के पास पाकिस्तान जाने का ऑप्शन था, लेकिन वह वहां पर नहीं गए थे. क्योंकि वो लोग ज्यादा बड़े देशभक्त थे, लेकिन अब उसी देशभक्ति की यही सजा मिल रही है. क्योंकि लोकतंत्र में दिमाग नहीं सिर गिने जाते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को एक लंबी बहस के बाद लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया. बिल के पक्ष में कुल 311 और विपक्ष में मात्र 80 वोट पड़े थे. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोमवार को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी.
विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि ये बिल संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन करता है और देश में धर्म के आधार पर बंटवारा करता है लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने तर्कों में इसका विरोध किया. अमित शाह ने कहा कि संविधान के अनुसार नागरिकता संशोधन बिल बिल्कुल ठीक है, साथ ही ये बिल अल्पसंख्यकों के विरोध में भी नहीं है.