scorecardresearch
 

लिट्टे के गढ़ में पकड़ मजबूत कर रही है सेना

श्रीलंकाई सेना लिट्टे के मजबूत गढ़ किलिनोच्चि से तमिल विद्रोहियों को खदेड़ने के बाद वहां अपने पैर मजबूत करने में जुट गई है.

Advertisement
X

श्रीलंकाई सेना लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के मजबूत गढ़ किलिनोच्चि से तमिल विद्रोहियों को खदेड़ने के बाद वहां अपने पैर मजबूत करने में जुट गई है.

दूसरी ओर वहां अभी भी गोलीबारी की आवाज अभी सुनी जा सकती है. शुक्रवार को सेना ने लिट्टे की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले किलिनोच्चि इलाके पर कब्‍जा कर लिया था.

सेना के अधिकारी ने बताया कि अब सैनिक लिट्टे के अंतिम ठिकाने मुल्‍लेतिवु जिले की ओर बढ़ चुके हैं. दूसरी ओर कोलंबो से पत्रकारों का एक दल किलिनोच्चि पहुंचा और उसने वहा देखा कि सैनिक पूरे इलाके को खाली करा रहे थे.

किलिनोच्चि का दौरा करने वाले पत्रकारों का कहना है कि वहां आम नागरिक नहीं दिखे. पत्रकारों ने इलाके में गोलीबारी की आवाजें भी सुनी.

Advertisement
Advertisement