विवादास्पद ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को शराब से जुड़ी घटना के बाद आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 चैंपियनशिप से बाहर कर, उन्हें स्वदेश भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि 33 वर्षीय साइमंड्स ने पिछले 24 से 48 घंटे के बीच कई नियमों का उल्लंघन किया और सीए अब उन्हें वापस आस्ट्रेलिया भेजने की औपचारिकताएं पूरी कर रहा है.
सदरलैंड ने पत्रकारों से कहा कि जिस नियम के उल्लंघन की मैं बात कर रहा हूं वह गंभीर नहीं है लेकिन इसी से जुड़ी उनकी हरकतों और इतिहास को देखते हुए अंतिम फैसला करने के लिये ये काफी हैं. उन्होंने कहा कि साइमंड्स का सीए से अनुबंध पर भी समीक्षा की जाएगी. साइमंड्स के अनुबंध का पिछले महीने ही नवीनीकरण किया गया था.
साइमंड्स के पुराने विवाद
साइमंड्स इसके बाद भी नहीं सुधरे. वह मार्च 2006 में आस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान नाइटक्लब में एक रग्बी खिलाड़ी से भिड़ गये थे और तब माइकल क्लार्क ने उन्हें इस विवाद से बचाया.
साइमंड्स के कैरियर का सबसे बड़ा विवाद पिछले साल भारतीय टीम के आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट में हुआ. भारतीय खिलाड़ी साइमंड्स के निशाने पर थे और ऐसे में उन्होंने हरभजन सिंह पर आरोप लगा दिया कि इस आफ स्पिनर ने उन्हें (मंकी) कहा.
मैच रेफरी माइक प्राक्टर ने जब हरभजन पर प्रतिबंध लगाया तो यह मामला तूल पकड़ गया और क्रिकेट जगत दो फाड़ होने की स्थिति में पहुंच गया. हरभजन ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील की जिसमें उनकी जीत हुई जिससे साइमंड्स को लगा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन्हें नीचा दिखाया.
इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम अगस्त 2008 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी तो साइमंड्स डार्विन एकदिवसीय मैच से पहले अनिवार्य टीम बैठक में भाग लेने के बजाय मछली पकड़ने चले गये. उन्हें तब इस श्रृंखला से हटा दिया गया और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम में भाग लेने के लिये कहा गया. उन्हें भारत दौरे पर आयी टीम में भी नहीं चुना गया.
साइमंड्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में चुना गया लेकिन नवंबर 2008 में वह ब्रिस्बेन के एक होटल में एक व्यक्ति से भिड़ गये. इसके बाद जब न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अनुबंध किया तो साइमंड्स ने रेडियो इंटरव्यू में उनको भद्दी गालियां देकर अपनी परेशानी बढ़ा दी. साइमंड्स ने इसके लिये सार्वजनिक माफी मांगी और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन पर 4000 आस्ट्रेलियाई डालर का जुर्माना किया.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने हाल में इस आलराउंडर को साफ आगाह कर दिया था कि आगे उनकी गलत हरकतों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उसका (साइमंड्स) भविष्य खुद के हाथ में है. मैदान के अंदर और बाहर उसका व्यवहार कैसे रहता है यह वही जानता है.