scorecardresearch
 

लैला से हुए नुकसान के लिए आंध्र प्रदेश मांगेगा मदद

आंध्र प्रदेश सरकार चक्रवात ‘लैला’ से प्रभावित हुए जिलों में पुनर्निर्माण कार्य के लिये केंद्र से 1,357.42 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग करेगी.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश सरकार चक्रवात ‘लैला’ से प्रभावित हुए जिलों में पुनर्निर्माण कार्य के लिये केंद्र से 1,357.42 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग करेगी.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के. रोसैया की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में राहत तथा बचाव अभियानों के लिये 51.74 करोड़ रुपये, अस्थायी निर्माण कार्यों के लिये 399.52 करोड़ रुपये और स्थायी निर्माण कार्य के लिये 906.16 करोड़ रुपये मांगने का फैसला किया गया.

सूचना और जन संपर्क मंत्री जे. गीता रेड्डी ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य जल्द ही केंद्र को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिकता कोष तथा आपदा राहत कोष से राशि जारी करने की मांग करेगा.

राज्य सरकार के अनुमानों के मुताबिक, गत 22 मई को बंगाल की खाड़ी से आये ‘लैला’ चक्रवात से हुए नुकसान का आंकड़ा 1,603.22 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement