scorecardresearch
 

कनपटी पर बंदूक रखकर फारूक अब्दुल्ला को बाहर नहीं ला सकते: अमित शाह

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है क्योंकि वहां 6 महीने से चुनाव नहीं हो पाए. पूर्व मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो चुके हैं. हमारे सहयोगी फारूक अब्दुल्ला कहां हैं, इसका भी पता नहीं है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (Photo-ANI)
गृह मंत्री अमित शाह (Photo-ANI)

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन है क्योंकि वहां 6 महीने से चुनाव नहीं हो पाए. पूर्व मुख्यमंत्री गिरफ्तार हो चुके हैं. हमारे सहयोगी फारूक अब्दुल्ला कहां हैं, इसका भी पता नहीं है. इस पर अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला अपने घर पर हैं, नजरबंद भी नहीं है, उनकी तबीयत अच्छी है और मौज-मस्ती कर रहे हैं. उन्हें नहीं आना है तो बंदूक कनपटी पर रखकर हम बाहर नहीं ला सकते.

लोकसभा में आर्टिकल 370 को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले पर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला ने भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ वह कोर्ट का रुख करेंगे. हम पत्थरबाज या ग्रेनेड फेंकने वाले नहीं हैं. ये लोग हमारी हत्या कराना चाहते हैं. मेरा बेटा उमर अब्दुल्ला जेल में है.

Advertisement

अब्दुल्ला ने कहा, ऐसे वक्त में जब मेरा राज्य जल रहा है, लोगों के जेल में डाला जा रहा है तो मैं अपनी मर्जी से घर में क्यों रहूंगा. यह वो भारत नहीं है, जिस पर मैं भरोसा करता हूं. अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, गृह मंत्री ने संसद में झूठ बोला कि मैं नजरबंद नहीं हूं और अपनी मर्जी से घर पर हूं.  

Advertisement
Advertisement