scorecardresearch
 

आतंकवाद मसले पर शाम 6 बजे होगी सर्वदलीय बैठक

आतंकवाद मामले आज सभी राजनीतिक दलों के बीच आम राय बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement
X

आतंकवाद मामले राजधानी दिल्‍ली में आज सभी राजनीतिक दलों के बीच आम राय बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर होगी.

बैठक में मुंबई के हुए आतंकवादी हमलों को लेकर आंतरिक सुरक्षा के हालात पर चर्चा की जाएगी. साथ ही इस बैठक में आपसी मतभेदों को भुलाकर देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बात भी होगी.

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में आतंकवाद को जड़ से खत्‍म करने के लिए एक फेडरल एजडेंसी के गठन पर भी चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि देश में आतंकवादी घटनाओं को रोकने और दोषी लोगों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई के लिए एक संघीय जांच एजेंसी का गठन जरुरी है लेकिन राजनीतिक दलों में इस बारे में कोई आम राय नहीं बन पा रही है.

Advertisement
Advertisement