scorecardresearch
 

AIIMS सुसाइडः ससुर ने कहा, 'शादी निभाना भारतीय महिलाओं की जिम्मेदारी'

एम्स डॉक्टर प्रिया वेदी सुसाइड केस में उसके डॉक्टर पति कमल वेदी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के पिता का कहना है कि आज के समय में दिक्कतें आती रहती हैं लेकिन एक भारतीय नारी की जिम्मेदारी होती है कि वो शादी को निभाए.

Advertisement
X
कमल वेदी और प्रिया वेदी
कमल वेदी और प्रिया वेदी

एम्स डॉक्टर प्रिया वेदी सुसाइड केस में उसके डॉक्टर पति कमल वेदी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के पिता का कहना है कि आज के समय में दिक्कतें आती रहती हैं लेकिन एक भारतीय नारी की जिम्मेदारी होती है कि वो शादी को निभाए.

गौरतलब है कि प्रिया वेदी ने रविवार को पहाड़गंज के एक होटल में सुसाइड कर ली थी और सुसाइड नोट में लिखा था कि उसका पति गे था. प्रिया ने पति कमल पर आरोप लगाए थे कि वो उसे मानसिक प्रताड़ना भी देता था. कमल को आईपीसी (इंडियन पीनल कोड) की धारा 498A (क्रूरता) और 304B (दहेज हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है. कमल अब 4 मई तक न्यायिक हिरासत में ही रहेगा.

कमल और प्रिया ने पांच साल पहले शादी की थी. शादी के बाद कमल ने स्वीकार किया कि वो गे है लेकिन इसके बाद दोनों के वैवाहिक जीवन में और भी मुश्किलें आती गईं और अंत में प्रिया ने सुसाइड कर ली. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कमल के पिता ने कहा, 'आज के समय में यह सब बहुत सामान्य बात है. हमें नहीं पता था कि हमारी बहू इतना परेशान क्यों थी. जाहिर है उसने (बेटा कमल) हमें अपनी दिक्कत के बारे में नहीं बताया था. शादी से पहले वो प्रिया से मिला था और उसकी हां के बाद ही दोनों की शादी हुई. एक भारतीय नारी की जिम्मेदारी होती है कि वो शादी को निभाए.'

Advertisement
Advertisement