भारत सरकार ने सोमवार को देश में चल रही 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर बैन लगा दिया है. सरकार ने सुरक्षा कारणों से इन मोबाइल ऐप को बंद किया है. लेकिन इस मसले पर अब राजनीतिक लड़ाई भी तेज़ हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि कुछ दिन पहले जिस चाइनीज़ मोबाइल ऐप पर पीएम मोदी हमारे शहीद जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त कर रहे थे, अब उसे ही बैन कर रहे हैं. ये सब चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के नाम पर हो रहा है, जिनकी घुसपैठ को सरकार मानने से भी इनकार कर रही है.
Only a few days back @narendramodi ji was found mourning the martyrdom of our soldiers on the same Chinese App he has now decided to ban. All in the name of a 'BEFITTING REPLY' to China, whose incursions he even refuses to acknowledge. Hon'ble PM's HYPOCRISY is surely laughable! pic.twitter.com/JGjZXvYAzM
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) June 30, 2020
अभिषेक बनर्जी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढोंग भी आज खुद हंस रहा होगा. इस ट्वीट के साथ अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टिकटॉक पर डाला हुआ वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीस जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने टिकटॉक पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाया था. जिसपर लगातार सूचना डाली जा रही थी, हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने जो संबोधन दिया था वो वीडियो भी यहां डाला गया था.
पहले चीनी कंपनियों के ठेकों पर वार, अब 59 ऐप बैन, भारत ने चीन को ऐसे दी चोट
अभिषेक बनर्जी के इस वीडियो का सहारा लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने भी पीएम पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि एक सांसद आपको ढोंगी कह रहा है, आपको जवाब देना चाहिए.
full list of chinese apps banned in india: TikTok, Shareit समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन
बता दें कि चीन के साथ जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए 59 चाइनीज़ ऐप को बैन कर दिया है. इन मोबाइल ऐप में टिकटॉक, वीइबो, वी-चैट आदि काफी ऐप शामिल हैं, जो भारत की डिजिटल इंडस्ट्री में अपनी पैठ जमा चुकी थी.