खबरों की दुनिया का बादशाह और आपके पसंदीदा और तेज न्यूज चैनल आज तक ने एक बार फिर कामयाबी का झंडा गाड़ा है. आज तक को एक बार फिर मीडिया का सबसे भरोसेमंद ब्रांड चुना गया है, जबकि इंडिया टुडे सबसे विश्वनीय पत्रिका चुनी गई है. गुरुवार को 2017 की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें आज तक सबसे भरोसेमंद ब्रांड बनकर उभरा.
बंगलुरु में गुरुवार को टीआरए रिसर्च की तरफ से 2017 की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें आज तक को हिन्दी चैनलों का सबसे भरोसेमंद चुना गया. आज तक की सहयोगी पत्रिका इंडिया टुडे को देश की सबसे भरोसेमंद पत्रिका चुना गया है. आज तक ने ये कामयाबी 2500 कंपनियों के बीच हुए सर्वे में हासिल की है. देश के सोलह शहरों में सर्वे के आधार पर आज तक और इंडिया टुडे को सबसे भरोसेमंद ब्रांड चुना गया है. ये सर्वे 21 और 50 साल की उम्र के लोगों के बीच किया गया.
आज तक मीडिया का पहला ऐसा ब्रांड है जिसे ढाई हजार कंपनियों की भीड़ में टॉप सौ में जगह बनाई है. सही जानकारी के साथ खबरों को सबसे तेजी से पहुंचना आज तक की पहचान रही है. आज तक का मीडिया का सबसे भरोसेमंद ब्रांड चुना जाना इस बात की तस्दीक है कि चैनलों की भीड़ में जब खबरों की बात आती है दर्शक सबसे पहले आज तक देखते हैं.