scorecardresearch
 

स्वयं को निर्दोष साबित करने को सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करूंगाः राजा

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने कहा कि वह टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए उनकी और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ले रही सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करेंगे.

Advertisement
X

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने कहा कि वह टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए उनकी और उनके सहयोगियों के आवासों की तलाशी ले रही सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करेंगे.

राजा ने दिल्ली से लौटने के बाद संवाददताओं से कहा, ‘यह पड़ताल है. मैं सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करूंगा. जो भी प्रक्रिया हो मैं उसका पूरा पालन करूंगा.’ सीबीआई द्वारा उनके और उनके सहयोगियों के राजधानी दिल्ली और तमिलनाडु स्थित आवासों पर छापेमारी के बारे में राजा ने कहा, ‘कोई भी पड़ताल से ऊपर नहीं है. मैं किसी भी प्रक्रिया का पालन करने को तैयार हूं. सीबीआई को यदि किसी चीज की जरूरत होगी तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। मुझे बस इतना ही कहना है.’

गत आठ दिसम्बर को सीबीआई ने राजा के पेरंबलूर जिला स्थित पैतृक आवास के अलावा दिल्ली और तमिलनाडु स्थित उनके और उनके सहयोगियों के आवासों पर भी छापे मारे थे.

सीबीआई अधिकारियों ने तिरुचिरापल्ली स्थित राजा के भाई और बहन तथा चेन्नई स्थित उनके अन्य रिश्तेदारों के आवासों पर छापे मारने के साथ ही उनके मुख्य सहयोगी सादिक बाशा से पूछताछ भी की.

Advertisement

सीबीआई ने ये छापेमारी एक आपराधिक मामले में मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को प्रभावित करने की कथित कोशिश करने के मामले में राजा का नाम आने के बाद की.

अदालत ने तमिलनाडु बार काउंसिल के अध्यक्ष आर के चंद्रमोहन को पिछले वर्ष कथित रूप से न्यायाधीश को राजा का नाम लेकर प्रभावित करने की कोशिश के मामले में निलंबित कर दिया था. उस समय राजा केंद्रीय मंत्री थे.

Advertisement
Advertisement