scorecardresearch
 

चेक या ड्राफ्ट भुनाने की मियाद में कमी

अगर आप बैंक का चेक या ड्राफ्ट यह सोचकर महीनों तक रखे रहते हैं कि जब टाइम मिलेगा, भुना लेंगे, तो यह ख़बर ध्यान से पढि़ए़. अब नियम बदल दिए गए हैं.

Advertisement
X
भारतीय रिज़र्व बैंक
भारतीय रिज़र्व बैंक

अगर आप बैंक का चेक या ड्राफ्ट यह सोचकर महीनों तक रखे रहते हैं कि जब टाइम मिलेगा, भुना लेंगे, तो यह ख़बर ध्यान से पढि़ए़. अब नियम बदल दिए गए हैं.

अब किसी भी चेक या ड्राफ्ट की उम्र 3 महीने से ज़्यादा नहीं होगी. पे ऑर्डर और बैंकर्स चेक पर भी ये नियम लागू होगा. पहले वैलिडिटी 6 महीने की होती थी.

अब भारतीय रिज़र्व बैंक ने नियमों में तब्दीली कर दी है. नए नियम नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2012 से लागू होंगे.

Advertisement
Advertisement