scorecardresearch
 

24 अक्‍टूबर, 2012: किन खबरों पर होगी नजर

जानिए 24 अक्‍टूबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

जानिए 24 अक्‍टूबर, 2012 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...

मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी
मनमोहन सरकार के मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल. 28 अक्टूबर को कैबिनेट में बदलाव की खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर से मुताबिक फेरबदल में एक से ज्यादा विभाग संभाल रहे मंत्रियों का भार हल्‍का किया जा सकता है. 2 से 3 नए कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं शपथ. साथ ही 3 से 4 नए राज्य मंत्रियों को मिल सकती है जगह. इस बड़ी खबर पर गहमागहमी जारी है.

बुराई के प्रतीक 'रावण' दहन की तैयारी
आज देश मना रहा है दशहरा. फूंका जाएगा बुराई के प्रतीक 'रावण' का पुतला. साथ ही दक्षिण दिल्ली के कालिंदी घाट पर दुर्गा विसर्जन की तैयारियों पूरी हो गई हैं. दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस ने किए तमाम इंतजाम.

सेना के खर्च में गड़बड़ी का पर्दाफाश
सेना के खर्च में 100 करोड़ की गड़बड़ी सामने आई है. यह साल 2009 से 2011 के बीच का मामला है. रक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मसले पर देश की सियासत गरमा सकती है.

Advertisement

संकट से उबर सकेगी किंगफिशर?
किंगफिशर संकट कुछ कम होने पर विजय माल्या की सफाई, कहा- मैं नहीं हूं भगोड़ा, कामकाज की वजह से जाना पड़ता है बाहर.

दिल्‍ली पर भारी डेंगू के डंक
दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है. राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को दिल्ली में डेंगू के 35 नए मामले सामने आए. करीब 96 हजार घरों में पाया गया डेंगू का लार्वा.

Advertisement
Advertisement