scorecardresearch
 

आसमान में उड़ती नजर आएंगी कारें

आप ऐसी कार का कल्पना कीजिए जो उड़ सकती है. जी हां, महज पांच साल की बात है जब आप अपनी इस फंतासी को हकीकत का रूप अख्तियार करते देख पाएंगे.

Advertisement
X
उड़ने वाली कार
उड़ने वाली कार

आप ऐसी कार का कल्पना कीजिए जो उड़ सकती है. जी हां, महज पांच साल की बात है जब आप अपनी इस फंतासी को हकीकत का रूप अख्तियार करते देख पाएंगे.

टेर्राफुगिया ट्रांजिशन नामक इस उड़ने वाली कार को अमेरिका में हरी झंडी मिल गयी है और विशेषज्ञों को उम्मीद है कि पांच साल में यह सड़कों पर आ जाएंगी.

90 मर्सिडीज कारों का एक खरीददार

वास्तव में ढाई लाख डॉलर का यह वाहन दो सीट वाला हल्का विमान होगा जिसकी अधिकतम गति 185 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसे चलाने के लिए महज 20 घंटे के प्रशिक्षण की जरूरत होगी. ईंधन का टैंक पूरा होने पर कार 800 किलोमीटर तक यात्रा कर सकती है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें

इस वाहन के पंख को महज 15 सेंकेंड में समेटा जा सकता है. यह कार स्टैंडर्ड आकार के गैरेज में खड़ी हो सकती है.

डेली मेल के अनुसार टेर्राफुगिया के संस्थापक कार्ल डिट्रिक ने कहा, ‘यह छोटे ट्रासंफर्मर जैसी कार होगी.’

Advertisement
Advertisement