scorecardresearch
 

तमिलनाडु सरकार फिर से शुरू करेगी अरासु केबल टीवी

तमिलनाडु की जयललिता सरकार ने निजी केबल टीवी परिचालनों का राष्ट्रीयकरण करने तथा राज्य सरकार के अरासू केबल टीवी कारपोरेशन फिर चालू करने का निर्णय लिया. राज्य सरकार का यह कदम विपक्षी द्रमुक पार्टी से सम्बद्ध मारन भाईयों पर निशाना साधने की कार्रवाई समझा जा रहा है.

Advertisement
X

तमिलनाडु की जयललिता सरकार ने निजी केबल टीवी परिचालनों का राष्ट्रीयकरण करने तथा राज्य सरकार के अरासू केबल टीवी कारपोरेशन फिर चालू करने का निर्णय लिया. राज्य सरकार का यह कदम विपक्षी द्रमुक पार्टी से सम्बद्ध मारन भाईयों पर निशाना साधने की कार्रवाई समझा जा रहा है.

राज्य के राज्यपाल एस एस बरनाला ने विधान सभा में अपने भाषण में एआईएडीएमके सरकार की नीतियों की घोषणा करते हुए कहा कि आम जनता अरासू केबल टीवी कारपोरेशन को फिर से शुरू करने की मांग कर रही है. इसलिए सरकार ‘जनहित’ में ऐसा करेगी.

बरनाला ने कहा कि स्थानीय केबल टीवी आपरेटरों को प्रभावित किए बिना निजी केबल टीवी परिचालन का राष्ट्रीयकरण किया जाएगा.

माना जा रहा है कि यह कदम स्पष्ट रूप से सुमंगली केबल विजन (एससीवी) के प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया है. केंद्रीय मंत्री दयानिधि और उनके भाई कलानिधि एससीवी के मालिक हैं.

Advertisement

डीएमके सरकार ने 2008 में करूणानिधि परिवार के मारन परिवार के साथ संबंधों में खटास आने के बाद अरासू केबल टीवी की शुरूआत की थी लेकिन दोनों परिवारों के बीच पुन: मेल मिलाप होने के बाद अरासू केबलटीपी को निष्क्रिय कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement