अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली नौकरानी ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि कान ने सेक्स के बदले उसे पैसा देने से मना कर दिया था.
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क पोस्ट ने अपनी खबर में कहा कि नौकरानी जानती थी कि कान कौन हैं और उसने इसे पैसा उगाहने के एक बढ़िया मौके के रूप में देखा.
सूत्रों के हवाले से पोस्ट ने कहा ‘‘उसे पता था कि कान एक धनी व्यक्ति हैं और उसे उनसे पैसा मिलेगा. होटल के अन्य कर्मियों ने उसे इस बारे में बताया था और उसे लगा कि यह सोने के खजाने जैसा है.’’