scorecardresearch
 

कल भारत आ रहे हैं रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भारत यात्रा पर सोमवार रात नयी दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों में कई समझौतों पर दस्तखत होने की संभावना है.

Advertisement
X

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भारत यात्रा पर सोमवार रात नयी दिल्ली पहुंच रहे हैं. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था के अहम क्षेत्रों में कई समझौतों पर दस्तखत होने की संभावना है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, ‘कई समझौतों पर दस्तखत होंगे. कई समझौतों पर अभी विचार-विमर्श जारी है.से समझौते अंतरिक्ष, अर्थव्यवस्था और रक्षा क्षेत्रों में होंगे.’

भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच 15 से ज्यादा समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद है जिनमें पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान और असैन्य परमाणु सहयोग पर करार भी शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय का कहना है कि दोनों पक्ष हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी विचार करेंगे. सोमवार की रात नई दिल्ली पहुंचने के बाद मेदवेदेव अगले दिन यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ व्यापक द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मामलों पर बात करेंगे. दोनों नेता वैश्विक मुद्दों के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हालात पर भी चर्चा करेंगे.

Advertisement

मेदवेदेव मंगलवार को ही राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और विदेशमंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात करेंगे. मेदवेदेव विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगे.

बुधवार को रूसी राष्ट्रपति आगरा और मुंबई भी जाएंगे जहां वह आईआईटी पवई के अलावा हिंदी फिल्म उद्योग के बारे में ज्यादा जानने के लिए ‘फिल्म सिटी’ भी जाएंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देशों का नजरिया एक जैसा है..भारत और रूस दोनों ही जी-20 के सदस्य भी हैं और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय तंत्र में सुधारों के लिए निकटता से काम कर रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement