बिहार में पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. के.पी. रमैया ने जिले के कल्याण पदाधिकारी हरेंद्र कुमार श्रीवास्तव और कार्यालय के नाजिर बजरंगी राय के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग के सचिव को बुधवार को अनुशंसा भेजी.
जिला कल्याण विभाग में विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की रोकड़ पंजी को अद्यतन नहीं रखने, विद्यार्थियों को गलत नाम से उनके चेक भेजने और जांच के क्रम में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश का पालन नहीं करने पर डॉ. रमैया ने दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है.
उन्होंने कहा कि 27 जुलाई 2011 और 22 फरवरी 2012 को श्रीवास्तव को कल्याण विभाग की रोकड़ पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया था जिसका अनुपालन नहीं हुआ. समय दिये जाने के बावजूद रोकड़ पंजी को अद्यतन नहीं किया गया.
आयुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीवास्तव और नाजिर की मिली भगत से सरकारी राशि की गबन की आशंका जताते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है.