भेदिया कारोबार में अपने अरबपति मित्र राज राजारत्नम को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप का सामना कर रहे रजत गुप्ता एक करोड़ डालर के मुचलके पर गुरुवार को रिहा हो गए.
अमेरिकी जिला अदालत में 62 वर्षीय गुप्ता ने खुद को निर्दोष बताया. उन्होंने एक करोड़ डालर का बॉण्ड अदालत में जमा किया.
इस बीच, गुप्ता न्यूयार्क में अमेरिकी मजिस्ट्रेट अदालत में जज केविन फाक्स के समक्ष पेश हुए. इससे पहले, गुप्ता ने एफबीआई के समक्ष समर्पण किया था.
गुप्ता पर गोल्डमैन साक्स में निवेश के बारे में गोपनीय सूचना हेज फंड मैनेजर राज राजारत्नम को देने का आरोप है.