सुरक्षा कारणों से गोरखपुर जिला प्रशासन ने बीजेपी को रैली करने की मंजूरी नहीं दी. यूपी चुनाव के दौरान इस रैली को बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को संबोधित करना था.
जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘हमारा कार्यक्रम बहुत व्यस्त था जबकि आडवाणी को जेड प्लस सुरक्षा कवर मिला हुआ है. इसलिए हमारे लिए भीड़ को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता.’
जिलाधिकारी ने बताया, ‘हमने बीजेपी के पार्टी प्रबंधकों को कोई अन्य विकल्प देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने कोई अन्य स्थान का विकल्प नहीं बताया.’
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी को रैली की इजाजत नहीं देने पर जिला प्रशासन पर सत्तासीन पार्टी बसपा से प्रभावित होने का आरोप लगाया है.