राजधानी में शुक्रवार की सुबह तापमान में मामूली गिरावट आ गई और हल्का सा कोहरा भी नजर आया. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम था. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया था.
सुबह कुछ देर तक शहर में हल्का कोहरा भी छाया रहा. हालांकि, राजधानी में पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाएं चलने के बावजूद मौसम खुशनुमा बना हुआ है. पिछले सप्ताह तापमान बढ़ कर 24.3 डिग्री सेल्सियस तक आ गया.
मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह हल्का कोहरा और आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. तापमान आठ डिग्री से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
विभाग के अनुसार, अब तक जनवरी माह में सर्वाधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान 28 जनवरी 2004 को दर्ज किया गया था और रिकॉर्ड न्यूनतम शून्य से छह डिग्री कम तापमान 16 जनवरी 1935 को दर्ज किया गया था.
पिछले दशक में केवल पिछले साल न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं पहुंचा. वर्ष 2006 में न्यूनतम तापमान आठ जनवरी को 0.2 डिग्री सेल्सियस और दो जनवरी 2008 को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया था.
जनवरी माह का औसतन न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री और औसतन अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस है.