scorecardresearch
 

दिल्ली में धूप खिली, तापमान औसत से नीचे

दिल्ली में रोज की तरह बुधवार सुबह भी सर्द रही, हालांकि धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की. न्यूनतम तापमान अभी औसत से नीचे बना हुआ है.

Advertisement
X

दिल्ली में रोज की तरह बुधवार सुबह भी सर्द रही, हालांकि धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की. न्यूनतम तापमान अभी औसत से नीचे बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से नीचे है. शहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस था. सुबह के वक्त आज कुछ देर के लिए कोहरा भी छाया रहा.

दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो औसत से दो डिग्री उपर है. अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को भी हल्की धुंध रहेगी और न्यूनतम तापमान के सात डिग्री एवं अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है.

राजधानी में बीते कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. बीते सप्ताह अधिकतम तामपान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement