प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु का मानना है कि आज के हालात में देश का वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अच्छा और कोई नहीं संभाल सकता है.
आजतक से एक खास मुलाकात में बसु ने कहा कि वैसे तो ये एक राजनीतिक फैसला है लेकिन, अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद वित्त संभालें तो बेहतर होगा. यूपीए की तरफ से प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनने के बाद से ही वित्त मंत्री को लेकर सवाल उठ रहे हैं.