scorecardresearch
 

पढ़ें 08 सितंबर 2011 की दिनभर की बड़ी खबरें

दिल्‍ली हाई कोर्ट के बाहर गेट नंबर 5 के नजदीक हुए ब्‍लास्‍ट के बाद वहां का माहौल काफी गंभीर बना हुआ है. इस विस्‍फोट से जुड़ी खबरें एवं समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन यहां पढ़ सकते हैं:

Advertisement
X
दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट
दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट

दिल्‍ली हाई कोर्ट के बाहर गेट नंबर 5 के नजदीक हुए ब्‍लास्‍ट के बाद वहां का माहौल काफी गंभीर बना हुआ है. इस विस्‍फोट से जुड़ी खबरें एवं समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन यहां पढ़ सकते हैं:
आप हेल्‍पलाइन नंबर 011 23365525, 011 26168336, 011 23404040 पर घायलों की जानकारी ले सकते हैं.
09: 15 PM: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13 तक पहुंच गई है. 55 साल के पी. पतिरन ने गुरुवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
08: 50 PM: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में एक चश्‍मदीद महिला ने कहा, युवक ने दिल्‍ली हाईकोर्ट के बाहर रखा बम. सूत्रों के हवाले से खबर.
08: 30 PM: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में 4 लोगों से हो रही है पूछताछ. वाराणसी में भी एक व्‍यक्ति से हो रही है पूछताछ.
08: 02 PM: ब्‍लास्‍ट केस: फॉरेंसिक टीम ने हासिल किया अहम सुराग
07: 17 PM: प्‍याज के निर्यात पर सरकार ने लगाई रोक, कम उत्‍पादन के मद्देनजर फैसला.
07: 17 PM: ब्‍लास्‍ट केस: राजस्‍थान के झालावाड़ में युवक से पूछताछ
06: 23 PM: दिल्‍ली हाईकोर्ट के बाहर 2 हफ्ते में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे.
06: 10 PM: पद से हटाए जा सकते हैं उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री निशंक. बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक में होगा विचार.
05: 00 PM: कॉन्‍सटेबल ने जानकारी दी, एक ही आदमी ने रखा था बम.
04: 15 PM: लालकृष्‍ण आडवाणी अब भ्रष्‍टाचार के खिलाफ करेंगे रथयात्रा.

04: 00 PM: दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट में आजतक को मिला नया ई मेल. एनआईए करेगा मेल की जांच. यह मेल इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से आया है.
देखें विस्‍फोट की ताजा तस्‍वीरों को
 
03: 26 PM:
कैश फॉर वोट मामले में अमर सिंह को कोर्ट से राहत नहीं, सुनवाई टली
02: 57 PM: बीएसपी ने यूपी के पूर्व पशुपालन मंत्री अवधपाल सिंह को निकाला. उनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
02: 04 PM: धमाके का सुराग देने वाले को मिलेगा पांच लाख रुपये का ईनाम: गृह सचिव
02: 00 PM: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, दिल्ली ब्लास्ट मामले में हो रही है पूछताछ.
01: 40 PM: किश्तवाड़ से पकड़ा गया ई-मेल भेजने वाला छात्र. पुलिस कर रही है 12वीं के इस छात्र से पूछताछ.
01: 32 PM:  जांच में कोई कसर नहीं छोड़ेंगेः शीला दीक्षित.
12: 32 PM: राजस्थानः हनुमानगढ़ के भद्रा में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त.
12: 30 PM: फरीदाबाद में लावारिस कार मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सेक्टर-56 से सिल्वर सैंट्रो कार बरामद.
12: 24 PM: नोट फॉर वोट मामले पर संसद में बोले लाल कृष्ण आडवाणी. भाजपा के दो पूर्व सांसदों को गिरफ्तार करने पर आडवाणी ने कहा कि मुझे भी जेल में  डालो.
12: 04 PM: सामने आई संदिग्ध कार की तस्वीरें, 3 लड़कों ने दी पुलिस को जानकारी.
11: 54 AM: पूछताछ के लिए लखनऊ जा सकती है एनआईए टीम
11: 30 AM: अहमदाबाद कोर्ट में मिला संदिग्ध बैग, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
11: 16 AM: गृह सचिव आर के सिंह बम धमाकों के पीड़ितों का हाल जानने आरएमएल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि यहां 57 लोग लाए गए हैं, जिनमें से अभी भी 33 अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर है. 2 को एम्स रेफर किया गया है. 12 सर्जिकल वार्ड में, 19 आईसीयू में और 2 न्यू नर्सिंग होम में हैं.
11:18 AM:  हूजी के ई-मेल से कोई सकारात्मक लीड नहीं मिल रहाः एनआईए
10:25 AM: पी चिदंबरम ने गृह मंत्रालय में बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
10:10 AM: इलाज के बाद अमेरिका से वापस भारत लौंटी सोनिया गांधी
09:57 AM: दिल्ली बम धमाकों के पीछे आईएम का हाथ होने का शक: सूत्र
09:44 AM: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की संख्या 12 हुई. आरएमएल अस्पताल में एक घायल 40 साल के प्रमोद की मौत.
08.55 AM: किश्तवाड़ से हिरासत में लिया गया कैफे मालिक.
08.45 AM: दिल्ली ब्लास्ट मामले में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आज.
08.35 AM: दिल्ली धमाके में दो सुराग मिले.
07.26 AM: दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में 250 फोन कॉल्स की जांच की गई
07.16 AM: धमाके के बाद हूजी का ई-मेल किश्तवाड़ से आया था
07.15 AM: पुलिस को सिल्वर कलर की हुंडई की छोटी कार की तलाश है. ये गाड़ी चोरी की है जो किसी इंश्योरंस कंपनी के नाम पर है.
दिल्‍ली हाईकोर्ट ब्‍लास्‍ट की पूरी अपडेट के लिए देखिए LIVE टीवी
07.05 AM: शहादरा फ्लाईओवर पर दो ट्रकों की आपस में भिडंत,1 व्यक्ति की मौत,3 घायल.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement