मुंबई हमलों ने देश के सीने पर गहरे जख्म तो दिए ही, साथ ही इसने पड़ोसी मुल्क की नापाक साजिश को भी बेनकाब किया. सबसे दुखद पहलू तो यह है कि बाद में इसपर ओछी राजनीति भी की गई.
देश की आम जनता तो यही मानती है कि कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने शहीद करकरे पर बेतुकी बयानबाजी करके अनावश्यक भ्रम ही फैलाया है. इसी ज्वलंत मसले पर आप अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं एंकर अभिसार शर्मा से लाइव चैट के जरिए. आप अपने सवाल अभी से पूछ सकते हैं. जवाब शाम 4 बजे से दिए जाएंगे.
मीडिया में 15 साल की रिपोर्टिंग ने प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित अभिसार शर्मा को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक मामलों का विशेषज्ञ बना दिया है. इन्होंने मीडिया के उस पूरे युग को देखा है, जब शुरुआत सिर्फ एक निजी न्यूज़ चैनल से हुई थी और आज इतने सारे न्यूज़ चैनल हो गये हैं.
इस क्षेत्र में 15 साल की रिपोर्टिंग ने अभिसार को इतना तैयार कर दिया है कि अब ये किसी ब्रेकिंग न्यूज़ की स्थिति में भी विचलित नहीं होते. अभिसार के विषय में यह आसानी से कहा जा सकता है कि ब्रेकिंग खबरों के लिये ये सबसे विश्वसनीय प्रस्तुतकर्ता हैं. बीबीसी के साथ काम करना उनके करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, जहां उन्हें मीडिया जगत की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का मौका मिला. इससे इन्होंने सीखा कि पढ़ने और बताने में क्या अंतर होता है.
आज तक के अनुभव ने इनकी धार को और पैना कर दिया है. अभी ये आज तक के सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक दस्तक की एंकरिंग कर रहे हैं. वर्तमान में आज तक-टीवी टुडे ग्रुप के साथ डिप्टी एडीटर के रूप में कार्यरत अभिसार राष्ट्रीय, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामले देखते हैं. इन्होंने कई कार्यक्रमों की परिकल्पना तैयार की और अनेक कार्यक्रमों को बनाया.
अभिसार ने कई मार्गदर्शक कार्यक्रम बनाए, जैसे लाल मस्जिद का सफेद सच ( पाकिस्तान के कुख्यात लाल मस्जिद के अंदर पहली यात्रा), वॉर गेम x ( टीवी जगत का पहला कार्यक्रम, जो भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का नाट्य रूपांतरण था), आतंक का लाइव वीडियो ( तालिबान का वीडियो, जिसमें पहली बार किसी आतंकवादी गतिविधि को पूरा दिखाया गया). आज तक चैनल के लिये ये राजनीतिक और सामयिक मुद्दे कवर करते आ रहे हैं.