scorecardresearch
 

कानून अपना काम कर रहा है: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की गिरफ्तारी इस बात का द्योतक है कि कानून अपना काम कर रहा है.

Advertisement
X
congress party flag, कांग्रेस पार्टी
congress party flag, कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस ने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की गिरफ्तारी इस बात का द्योतक है कि कानून अपना काम कर रहा है.

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस ने पहले भी कहा है कि ऐसे सभी मामलों की जांच होनी चाहिए और सही तरीके से जांच होनी चाहिए और कानून अपना काम करेगा.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस घटना का कांग्रेस और द्रमुक के बीच संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राजा द्रमुक के एक प्रमुख नेता हैं.

टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आज ए राजा और उनके दो पूर्व सहयोगियों को गिरफ्तार किया. इससे पहले सीबीआई ने 47 वर्षीय राजा से चार बार पूछताछ की थी.

Advertisement
Advertisement