सियासी गलियारों में फोन टेपिंग का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. दूसरी ओर, बीजेपी नेता जसवंत सिंह इस मसले पर चुटकी लेने से बाज नहीं आए.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सहित राजनीतिक दलों के नेताओं के फोन की कथित टेपिंग के लिए जसवंत सिंह ने यह कहते हुए सरकार पर चुटकी ली कि जो भी उनका फोन टेप कर रहा होगा, वह बातचीत का ‘आनंद’ लेगा.
किताब के विमोचन के अवसर पर टिप्पणी
जसवंत सिंह ने कहा, ‘यदि मेरा फोन टेप किया गया है, तो मैं उम्मीद करता हूं कि जो मेरे फोन की टेपिंग कर रहे होंगे, वे हमारी बातचीत का आनंद लेंगे.’ अपनी पुस्तक ‘दि ऑडेसिटी ऑफ ओपिनियन: थॉट्स, जर्नीज, म्यूजिंग्स’ के विमोचन के बाद जसवंत सिंह ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं.