दूध की बढ़ती कीमत और मिलावट के विरोध में ग्वाला गद्दी आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है. अपनी मांगों को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज ग्वाला गद्दी ने आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है.
ग्वाला गद्दी समिति दूध की कीमतों और सप्लाई को लेकर एक मजबूत कानून बनाने और ब्रांडेड दूध कंपनियों पर लगाम लगाने की मांग कर रही है. समिति का आरोप है कि ब्रांडेड दूध कंपनियां अधिकतम 18 रू प्रति लीटर के हिसाब से किसानों से दूध खरीदती हैं और इसे 40 रू प्रति लीटर के रेट से बेच कर भारी मुनाफा कमाती है. ग्वाला गद्दी समिति के समर्थन में दिल्ली के कई आरडब्लूए भी कूद पड़े हैं.
ग्वाला गद्दी समिति दिल्ली जैसे दूसरे शहरों में दूध मंडी जैसा प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की मांग भी कर रही है ताकि ग्वाले और किसान लोगों को सीधे दूध मुहैय़ा करा सकें.