scorecardresearch
 

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 5 की मौत

एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार को उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के एक पुलिस थाने के दरवाजे से टकरा दिया. इस घटना में पांच लोग मारे गए जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार को उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के एक पुलिस थाने के दरवाजे से टकरा दिया. इस घटना में पांच लोग मारे गए जबकि 25 अन्य घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि, ‘हमलावर ने खबर-पख्तुनख्वा प्रांत के हांगु जिले के दोआब पुलिस थाने को निशाना बनाया था.’ पुलिस अधिकारी मीर चमन खान ने कहा कि घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है.

पुलिसकर्मीयों सहित सभी 25 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि हमलावर पुलिस थाने के भवन को उड़ाना चाहता था मगर वह अवरोधकों के कारण वह भवन तक नहीं पहुंच पाया. धमाके के बाद पुलिस थाने के भवन का एक भाग भी गिर गया. इससे पास के 10 घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करके खोज अभियान शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया और मलबे से घायलों और शवों को निकाल रहे हैं. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसे हमलों के लिए सामान्य तौर पर तालिबान उग्रवादियों को जिम्मेदार माना जाता है. इस इलाके में पिछले दो दिन में यह पुलिस वालों पर दूसरा हमला है. बुधवार को एक पुलिस वैन के पास हुए धमाके में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement