scorecardresearch
 

पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 15 की मौत

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से के कोहाट इलाके में बुधवार को एक बस टर्मिनल को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से के कोहाट इलाके में बुधवार को एक बस टर्मिनल को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए.

पेशावर से 60 किलोमीटर दूर कोहाट के एक व्यस्त बाजार में आत्माघाती हमलावर ने बस के निकट खुद को उड़ा दिया. सरकारी चैनल पीटीवी ने मरने वालों की संख्या 15 बताई है, जबकि प्रांतीय एसेंबली में स्थानीय सदस्य कल्बे हसन के अनुसार इस आतंकी हमले में 17 लोग मारे गए हैं.

विस्फोट में 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिन्हें निकट के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह हमला मुहर्रम महीने की पहली तारीख को हुआ. प्रशासन ने पूरे पाकिस्तान में सुरक्षा कड़ी कर दी है.

कोहाट के पुलिस प्रमुख दिलवर खान बांगस ने कहा, ‘‘यह एक आत्मघाती हमला था और हमने हमलावर का धड़ से अलग सिर बरामद किया है.’’ प्रत्यक्षदिर्शयों ने बताया कि घटनास्थल पर शव और शरीर के अंग इधर-उधर पड़े हुए थे. विस्फोट उस समय हुआ, जब टर्मिनल पर काफी भीड़ थी. लोग खुर्रम से ओरकजई जाने की तैयारी में थे. अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement

बीते तीन दिनों के भीतर पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में यह दूसरा आत्मघाती हमला था. सोमवार को मोहम्मद कबायली इलाके में दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किया था, जिनमें 50 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान आतंकवादियों ने ली थी.

Advertisement
Advertisement