scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: संरा कार्यालय पर आत्मघाती हमला

पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को आतंकवादियों ने संयुक्त राष्ट्र के एक परिसर पर आत्मघाती हमला किया लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया और विश्व निकाय के किसी भी कर्मी को नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement
X

पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को आतंकवादियों ने संयुक्त राष्ट्र के एक परिसर पर आत्मघाती हमला किया लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया और विश्व निकाय के किसी भी कर्मी को नुकसान नहीं पहुंचा.

इस हमले को आत्मघाती कार बम हमलावर तथा तीन अन्य सशस्त्र आतंकवादियों ने अंजाम दिया जिन्होंने महिलाओं जैसे कपड़े पहन रखे थे. हमलावरों ने विस्फोटक भरी जैकेट भी पहन रखी थीं. अफगान गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हमले में परिसर में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के प्रवक्ता डैन मैक्नोर्टन ने कहा कि स्थिति अब सामान्य है. संयुक्त राष्ट्र के समूचे स्टाफ की खर खबर ले ली गई है.

हेरात प्रांत के पुलिस उप प्रमुख दिलावर शाह ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब चार हमलावर विस्फोटकों से लदी कार को संयुक्त राष्ट्र परिसर तक ले आए. कार से उन्होंने प्रवेश द्वारा की ओर रॉकेट दागा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने प्रवेश द्वार को रॉकेट से उड़ाने की नाकाम कोशिश की ताकि वे कार को परिसर के भीतर ला सकें लेकिन जब रॉकेट ने काम नहीं किया तो तीन आतंकवादी कार से बाहर निकल आए और चौथे ने खुद को वाहन सहित उड़ा लिया. विस्फोट से प्रवेश द्वार नष्ट हो गया और तीनों आतंकवादी अंदर घुस आए.

Advertisement
Advertisement