अगर आपने अब तक इनकम टैक्स का रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपके पास इसके लिए अब चार दिन और हैं.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट्रेट सीबीडीटी ने रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 4 अगस्त कर दिया है. इस तारीख तक पेपर रिटर्न या इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न दोनों भरे जा सकेंगे.
देश के कई हिस्सों में खराब मौसम और तकनीकी दिक्कतों की वजह से लोग आखिरी तारीख तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाए. इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीडीटी ने ये फैसला लिया है.