scorecardresearch
 

चिदंबरम के पत्र में तृणमूल की भाषा: बुद्धदेव

पत्र विवाद पर उग्र रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सवाल किया कि किस तरह गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पत्र में ‘तृणमूल कांग्रेस की भाषा’ का इस्तेमाल किया लेकिन माओवादियों के साथ पार्टी के संबंध पर वे चुप रहे.

Advertisement
X

पत्र विवाद पर उग्र रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सवाल किया कि किस तरह गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पत्र में ‘तृणमूल कांग्रेस की भाषा’ का इस्तेमाल किया लेकिन माओवादियों के साथ पार्टी के संबंध पर वे चुप रहे.

भट्टाचार्य ने धुलागढ़ में एक आम सभा में कहा, ‘चिदंबरम जी पढ़े..लिखे आदमी हैं. लेकिन चिट्ठी लिखते समय उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की तरह अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है.’ उन्होंने विपक्षी तृणमूल पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में जहां कहीं भी अशांति और हिंसा है, वह षड्यंत्रकारियों का समर्थन करती है.

उन्होंने कहा, ‘पहाड़ों (दार्जिलिंग) में जब समस्या पैदा होती है तो समस्या पैदा करने वालों का तृणमूल समर्थन करती है. राज्य में माओवादियों को इसी ने लाया.’ आगामी विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी से मिलने वाली कड़ी चुनौती के बारे में भट्टाचार्य ने कहा, ‘कुछ लोगों ने उन्हें इसलिए मतदान किया कि वे हमसे नाराज थे. हमारी पार्टी में कुछ खराब तत्व घुस आए हैं. ऐसे तत्वों को पार्टी में नहीं होना चाहिए. हमें नम्रता से लोगों से पेश आना चाहिए.’ {mospagebreak}

Advertisement

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा, ‘वाम मोर्चे का कोई विकल्प नहीं है. केवल वामपंथी ही गरीबों के हितों की रक्षा करेंगे . रेलवे के विज्ञापन भर से नौकरियों का सृजन होने वाला नहीं है.’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य में अराजकता और समस्या पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हम शांति चाहते हैं. हम नौकरी, शिक्षा, कृषि और उद्योग चाहते हैं. हम यह भी जानते हैं कि कौन से काम करने बाकी रह गए हैं. हम सबों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.’ राज्य में उद्योगों की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रगति संतोषजनक है वहीं फैक्टरियों से बड़ी संख्या में शिक्षित युवकों को रोजगार मिलेगा.

बुद्धदेव ने दावा किया, ‘लेकिन तृणमूल कांग्रेस जमीन का मुद्दा उठाकर उद्योगों की स्थापना का विरोध कर रही है.’

Advertisement
Advertisement