महाराष्ट्र सरकार ने कपास, सोया और धान उत्पादकों के लिए 2,000 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की. इन उत्पादकों को अपर्याप्त बरसात के कारण नुकसान झेलना पड़ा है. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा और विधान परिषद में भी इसकी घोषणा की.
हालांकि विपक्ष इस पैकेज से संतुष्ट नहीं था और सदन की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किये.
चव्हाण ने कहा कि यह पैकेज सभी कपास किसानों को अपने दायरे में लेगा और केवल उन्हीं सोयाबीन और धान उगाने वालों को अपने दायरे में लेगा जिनकी उपज 25 फीसदी से कम हुई है.