स्वामी विवेकानंद के आईक्यू की तुलना भगोड़े दाउद इब्राहिम से करने संबंधी बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई..
कांग्रेस से भी जुड़े वकील अशोक वघेला ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में गडकरी के बयान का समर्थन करने वाली भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई.
इस शिकायत पर 23 नवंबर को सुनवाई होगी. इस शिकायत में पुलिस जांच की मांग करते हुए कहा गया कि गडकरी ने जानबूझकर यह बयान दिया..जिससे स्वामी विवेकानंद के लाखों अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची.