scorecardresearch
 

भारत के परमाणु संयंत्रों को खतरा नहीं: काकोदकर

भूकंप प्रभावित जापान में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर जहां आशंकाएं जतायी जा रही हैं, वहीं भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने कहा कि भारतीय परमाणु संयंत्र सुरक्षित हैं.

Advertisement
X

भूकंप प्रभावित जापान में परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर जहां आशंकाएं जतायी जा रही हैं, वहीं भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने कहा कि भारतीय परमाणु संयंत्र सुरक्षित हैं.

बहरहाल, काकोदकर ने कहा कि जापान में छाये मौजूदा संकट के बाद दुनिया भर में संयंत्रों के प्रारूप में सुधार आयेगा. मुंबई के विधान भवन स्थित वी. एस पागे संसदीय प्रशिक्षण केंद्र में हुए परमाणु ऊर्जा के महत्व विषयक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि जापान का फुकुशिमा परमाणु संयंत्र सुरक्षित था लेकिन वहां विस्फोट इसलिये हुआ क्योंकि सुनामी के चलते पानी भर जाने के बाद वहां की शीतलन प्रणाली काम नहीं कर रही थी.

काकोदकर ने कहा कि हालांकि, स्थिति अब भी संवेदनशील है और पूर्ण आकलन कुछ समय बाद ही उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि भारत के परमाणु संयंत्र सुरक्षित हैं.

परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘जापान और भारत में होने वाली भूगर्भीय हलचलों में फर्क है. भुज में भूकंप के बाद (गुजरात स्थित) काकरापार संयत्र काम कर रहा था और दक्षिण भारत में सुनामी के बाद पानी भर जाने के चलते (तमिलनाड़ु स्थित) कलपक्कम संयंत्र बंद कर दिया गया था. उसे कुछ ही दिन बाद दोबारा शुरू कर दिया गया.’ काकोड़कर ने कहा कि जापान के अनुभव के बाद दुनिया भर में संयंत्रों के प्रारूप नयी तरह से बनेंगे और उनमें सुधार आयेगा.

Advertisement
Advertisement