आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने पिछले सप्ताह ही अपने घर आए नए नन्हें मेहमान का नाम आजाद राव खान रखा है. अभिनेता के परदादा और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद के नाम पर बच्चे का नाम रखा गया है.
आमिर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘दोस्तों, आप लोगों को बताते हुए मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं कि हमने अपने बच्चे का नाम चुन लिया है. 'आजाद' आजाद राव खान. नाम चुनने की जिम्मेदारी मैंने किरण पर छोड़ दी थी और उन्होंने मेरे परदादा मौलाना आजाद के नाम पर हमारे बेटे का नाम रखा, जिसपर हमारे परिवार को काफी गर्व है.’
आमिर ने लिखा है, ‘आजाद का मतलब स्वतंत्र या मुक्त है. हम शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा करते हैं’ इस जोड़ी ने बताया था कि मुंबई में एक निजी क्लिनिक में एक दिसंबर को सेरोगेसी के जरिए यह बच्चा पैदा हुआ था. पहली पत्नी रीना दत्त से आमिर को बेटा जुनैद और बेटी इरा है.