scorecardresearch
 

5 मार्च, 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
8.40 PM: हत्या के मामले में यूपी के एक और एसपी विधायक फंसे, टांडा के एमएलए पर मर्डर की साजिश का आरोप, पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप.
8.10 PM: टाटा स्टील को लीज पर मिली जमीन में हेराफेरी पर फंसे अर्जुन मुंडा, बिल्डरों को सब लीज पर देने के मामले में कोर्ट से शिकायत.
7.40 PM: तरनतारन में छेड़खानी की शिकार युवती की पिटाई की गूंज दिल्ली में, तमाम पार्टियों ने की निंदा, पंजाब सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश.
7.10 PM: मुंबई की फिल्म सिटी में लगी आग पर उठे सवाल, फायर अफसर का बयान- जानबूझकर लगाई आग, बिल्डर माफिया और अवैध कब्जा करने वालों पर शक.
6.40 PM: विशाखापत्तनम में नेवी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त. दुर्घटना में दो लोग बचाए गए और दो लापता हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है. 
6.20 PM: मुलायम सिंह यादव को उत्तर प्रदेश की कमान संभाल लेनी चाहिएः मौलाना इमाम बुखारी
5.52 PM: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में रो पड़े मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला.
5.44 PM: पीएमओ के ट्वीट में लिखा गया है कि संसद के भीतर सांसदों के बीच बहस और उनके बयान जिम्मेदाराना होने चाहिए.
5.20 PM: एडीजी अरुण कुमार ने कहा कि डीएसपी के शव पर एक गोली का निशान. शहीद डीएसपी की पत्नी ने तीन गोली लगने की बात कही थी.
4.55 PM: मुंबईः हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा. सीएसीटी तक जाने वाली लोकल ट्रेनें प्रभावित. किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं.
4.19 PM: पटना में प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर लाठीचार्ज. शिक्षकों पर आंसूगैस के गोले और पानी की बौछार.
4.15 PM: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे पीएम की बात पूछना गलत.
4.09 PM: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी शादी करने के मूड में नहीं है. उनका मानना है कि अगर शादी होगी तो बच्चे होंगे और बच्चे होंगे तो वे अपने बच्चों को अपनी जगह दिलाना चाहेंगे.
4.01 PM: उत्तर प्रदेश के संभल में डबल मर्डर. संभल में दो लोगों की जान गई. नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक की जान ली. जवाब में लोगों ने आरोपी के पिता की जान ली. इलाके में तनाव, पुलिस तैनात.
3.55 PM: आईएम के आतंकी रियाज भटकल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट.
3.50 PM: दिल्ली के पूर्वी विनोद नगर इलाके के एक ज्वैलरी शॉप में चोरी. चोरों ने 16 लाख का माल चुराया.
3.40 PM: भड़काऊ भाषणः दूसरे केस में भी वरुण गांधी बरी. सूबतों के अभाव में पीलीभीत कोर्ट ने बरी किया.
3.05 PM: शहीद डीएसपी की पत्नी और भाई को नौकरी देगी यूपी सरकार. भाई को एसआई रैंक की नौकरी मिलेगी.
2.55 PM: कल अदालत में होगी मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद की पेशी
2.20 PM: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद गिरफ्तार किए गए
2.10 PM: शहीद डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने कहा कि मेरे पति दबाव में थे.
1.55 PM: आईसीसी टेस्ट रैंकिंगः टॉप 10 गेंदबाजों में आर अश्विन
1.25 PM: अखिलेश के मंत्रिमंडल में कई क्रिमनल हैं: अरविंद केजरीवाल
12.44 PM: व्हॉर्टन में राहुल गांधी को भाषण का न्योता. 23 मार्च को भाषण देने का न्योता
12.07 PM: यूपी डिप्टी एसपी हत्याकांड पर हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
12.05 PM: हंगामे के बाद राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित.
11.52 AM: एम्स के एक रेसिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या.
11.50 AM: टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल भारतीय कप्तान.
11.32 AM: हैदराबाद टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रन के बड़े अंतर से हराया.
11.28 AM:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फेक टीचर ट्रेनिंग इनस्टीट्यूट चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये लोग उत्तमनगर इलाके में ये इनस्टीच्यूट चलाते थे. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, जाली मार्कशीट, और सर्टीफिकेट बरामद किए है.
11.10 AM:ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका, मैथ्यू वेड आउट, आर अश्विन ने झटका विकेट.
11.09 AM:ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, पीटर सिडल आउट. रवींद्र जडेजा ने झटका विकेट.
11.05 AM:हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा स्थगित.
10.53 AM:ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, ग्लेन मैक्सवेल आउट. आर अश्विन ने झटका विकेट
10.35 AM:ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, मोजेज हेनरिक्स रनआउट.
10.25 AM:ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, एड कोवन आउट. रवींद्र जडेजा ने झटका विकेट.
10.10 AM:बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है.
9.30 AM:गुड़गांव में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार हुए लोगों में सेक्टर 39 के एक गेस्ट हाउस के दो मैनेजर भी शामिल.
8.41 AM:विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ शनिवार को भारत आएंगे. इस दौरान वे अजमेर जाएंगे.
8.35 AM: दिल्ली में गैंगरेप की शिकार हुई युवती को अमेरिका इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड से सम्मानित करेगा. मिशेल ओबामा 8 मार्च को यह सम्मान देंगी.
8.25 AM: डीएसपी जिया उल हक की पत्नी ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राजा भैया को गिरफ्तारी समेत उनकी सारी मांगें पूरी होंगी.
7.35 AM: दिल्ली में प्रियंका वाड्रा की सर्जरी,सर गंगाराम अस्पताल में डॉक्टरों ने पेट से निकाली पथरी, सोनिया,राहुल और राबर्ट वाड्रा थे मौजूद.
7.15 AM: डीएसपी मर्डर में राजा भैया के इस्तीफे के बाद गिरफ्तारी की मांग ने पकडा जोर, प्रतापगढ से लेकर लखनउ तक कैंडिल मार्च. बुखारी ने कहा, अखिलेश को हटाकर मुलायम संभाले राज्य की कमान.
6.25 AM: मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी के जंगल में लगी भीषण आग, 16 घंटे बाद भीषण आग पर पाया गया काबू.
6.05 AM: आज प्यासी रहेगी मुंबई, दादर,माटुंगा,माहिम सायन समेत कई इलाकों मे हो सकती है पानी की किल्लत,बीएमसी की अपील दो दिनों तक सोच समझ कर करें इस्तेमाल, बीस फीसदी तक होगी कटौती.

Advertisement
Advertisement