scorecardresearch
 

जेपीसी ने आरपी सिंह को बुलाने का फैसला किया

जेपीसी 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कैग की ओर से 1.76 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान के आंकड़े पर नए सिरे से बहस की तैयारी में है क्योंकि उसने मामले में ऑडिटर रहे आरपी सिंह को तलब करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
आर पी सिंह
आर पी सिंह

संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कैग की ओर से 1.76 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित नुकसान के आंकड़े पर नए सिरे से बहस की तैयारी में है क्योंकि उसने मामले में ऑडिटर रहे आरपी सिंह को तलब करने का फैसला किया है.

जेपीसी प्रमुख पीसी चाको ने कहा, ‘मैंने आरपी सिंह को बुलाने पर सहमति दी है. उन्हें 19 दिसंबर को बुलाया जाएगा.’

भाजपा सदस्यों की ओर से मांग किए जाने के बाद दूसरी बार सिंह को तलब किया जा रहा है. सिंह कैग में लेखा महानिदेशक (डाक एवं दूरसंचार) थे.

उन्होंने हाल ही में अनुमानित नुकसान के आंकड़े को चुनौती देते हुए आरोप लगाया था कि मामले से जुड़ी विवादास्पद रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए उन्हें विवश किया गया था.

चाको ने कहा, ‘भाजपा के यशवंत सिन्हा का विचार था कि मीडिया में सिंह के बयान और जेपीसी के समक्ष की गई उनकी बात में विरोधाभास है तथा मीडिया में उनकी ओर से कुछ ऐसी बातें की गईं जो जेपीसी को नहीं बताई गई थीं.’

चाको ने कहा कि उनका तथा कुछ सदस्यों का मानना है कि सिंह के बयानों में ज्यादा विरोधाभास नहीं है, लेकिन उन्हें तलब करना जरूरी है क्योंकि विचारों में मतभेद हैं.

Advertisement

जेपीसी प्रमुख ने कहा कि आज की बैठक में उन्होंने 14 नवंबर, 2011 को सिंह की ओर से दिए बयान का संक्षिप्त विवरण को वितरित करने का प्रस्ताव दिया ताकि इस पर निर्णय लिया जा सके, लेकिन समय की बचत के लिए भाजपा की मांग को स्वीकार करने का फैसला किया गया.

उधर, जेपीसी में शामिल एक भाजपा सदस्य का कहना है कि सिंह को दोबारा तलब करने का फैसला बिना सियासी नाटक के नहीं हो सका.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने शुरू में सिंह को फिर से तलब करने का विरोध किया.

Advertisement
Advertisement