देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें....
11:40 PM दिल्ली: हर्ष फायरिंग में दूल्हे को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
11:38 PM मुंबई: कल दोपहर 3:30 बजे होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
11:25 PM मुंबई: कल सुबह 9:30 बजे से अंतिम दर्शन कर सकेंगे लोग
11:21 PM श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कल सुबह सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाएगा
10:58 PM पहलवान राजेंद्र कुमार को किर्गिस्तान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य
10:33 PM मुंबई: लोखंडवाला ग्रीन एकर्स आवास पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
10:15 PM मुंबई: लोखंडवाला ग्रीन एकर्स आवास ले जाया जा रहा है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
10:12 PM मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 1 से निकला श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
10:01 PM मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद पूरा कपूर परिवार, अनिल अंबानी भी शामिल
09:53 PM मुंबई: थोड़ी देर में विमान से बाहर लाया जाएगा श्रीदेवी का शव
09:33 PM श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा
09:13 PM अनिल अंबानी पहुंचे मुंबई एयरपोर्ट
09:06 PM दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किंग अब्दुल्ला का स्वागत किया
09:01 PM दिल्ली एयरपोर्ट: पीएम मोदी करेंगे जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला का स्वागत
09:00 PM थोड़ी देर में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला का विमान
08:59 PM कर्नाटक दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी
08:58 PM मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे अनिल कपूर
08:40 PM रात 10:30 बजे मुंबई पहुंचेगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
08:25 PM J-K: सीमापार से गोलीबारी की वजह से रजौरी और मजांकोट सेक्टर में 72 स्कूल रहेंगे बंद
08:23 PM ग्रीन एकड़ आवास लिए निकले अनिल कपूर, यहां पहुंचेगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
08:20 PM श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के लिए अंबानी अस्पताल का एंबुलेंस पहुंचा मुंबई एयरपोर्ट
08:03 PM रात 09:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
08:01 PM इनोवेशन वैली बनेगा आंध्रप्रदेश: CM एन चंद्रबाबू नायडू
Now everybody is convinced that Andhra Pradesh is the best place for innovation. Like Silicon Valley is for IT, Andhra Pradesh will be an innovation valley : Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu pic.twitter.com/ZdfeQqHBzQ
— ANI (@ANI) February 27, 2018
07:51 PM पंजाब नेशनल बैंक ने एके प्रधान को ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया
07:45 PM किसानों को मिलना चाहिए आरक्षण: शरद पवार
07:29 PM दिल्ली: डॉक्टरों की पिटाई मामले में FORDA ने भी दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
07:29 PM फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर समीर नासरी पर डोपिंग के चलते 6 महीने का बैन
07:28 PM दिल्ली: LNJP अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल
07:18 PM संकट में फंसे हर भारतीय को इसी तरह दी जाती है मदद: नवदीप सुरी
After completion of all local processes, mortal remains of #Sridevi are now on enroute to Mumbai. Must acknowledge sterling efforts of CG Vipul and team @cgidubaiThanks to example set by Min @SushmaSwaraj we quietly do the same for any Indians in distress. We care.
— IndAmbUAE (@navdeepsuri) February 27, 2018
07:05 PM दुबई: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लेकर आने वाले विमान ने भरी उड़ान
06:50 PM कल सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक श्रीदेवी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे लोग
Last respects to late actress #Sridevi will be paid at Celebrations Sports club in Mumbai between 9:30 am to 12:30 pm tomorrow, cremation will take place at Vile Parle Seva Samaj Crematorium after 3:30 pm
— ANI (@ANI) February 27, 2018
06:48 PM श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कल सुबह सेलिब्रेशन क्लब में रखा जाएगा
06:46 PM कल शाम 3:30 बजे विले पार्ले सेवा समाज शमशान में होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
06:33 PM अधिकारियों से तनातनी पर LG ने CM को लिखा खत, दी आत्ममंथन की सलाह
06:24 PM यूपी: CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्री श्री रविशंकर से की मुलाकात
06:17 PM 6:30 बजे दुबई से रवाना चार्टर विमान 9:30 बजे पहुंचेगा मुंबई
06:10 PM मुंबई: रात 10:30 बजे पहुंचेगा श्रीदेवी का शव
05:52 PM 4 बजे तक नगालैंड में 75% और मेघालय में 67% वोटिंग हुई
75% & 67% voting turnout recorded respectively in #Nagaland & #Meghalaya assembly polls till 4 pm. Voting continues
— ANI (@ANI) February 27, 2018
05:46 PM मुंबई: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन
Mumbai: Union Railway Minister Piyush Goyal inaugurated the new Elphinstone foot-over bridge, Says 'In Mumbai, bridges are made and infrastructure is improved quickly, Indian Railways is committed to it' pic.twitter.com/eGu5SYNM1k
— ANI (@ANI) February 27, 2018
05:44 PM दुबई में नैचुरल डेथ घोषित कर दिया लेकिन 100% उनकी हत्या हुई है: स्वामी
05:41 PM अनिल कपूर के घर पहुंचीं अभिनेत्री कटरीना कैफ
05:34 PM अवैध हथियारों की तस्करी में 5 गिरफ्तार, सपा का पूर्व विधायक भी शामिल
Five illegal arms smuggler including Ex Samajwadi Party MLA Rakesh Singh arrested by UP STF; arms and ammunition recovered pic.twitter.com/gll1zckhR5
— ANI UP (@ANINewsUP) February 27, 2018
05:32 PM इतने दिनों बाद भी यकीन नहीं होता कि श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं: राज बब्बर
05:31 PM अमेरिका में नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने दिवालिया होने की अर्जी दी
05:28 PM PMLA कोर्ट कल करेगा नीरव मोदी मामले में सुनवाई
05:27 PM दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से मारपीट मामले में 1 मार्च को होगी सुनवाई
05:25 PM मालदीव ने इंडियन नेवी के अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार किया
05:23 PM फिल्म इंडस्टी में श्रीदेवी को हमेशा किया जाएगा याद: प्रिया वारियर
05:22 PM PNB घोटाला: ICICI बैंक के कार्यकारी डायरेक्टर एनएस कनन से पूछताछ जारी
05:21 PM PNB घोटाला: बैंक के दो GM निहाल अहद, विमलेश कुमार से हो रही है पूछताछ
05:19 PM विधायक नरेश बाल्यान केस की अगली सुनवाई 1 मार्च को
05:18 PM दिल्ली: द्वारका कोर्ट ने विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
05:18 PM दुबई में लोकतंत्र नहीं, दुबई गैंग से जुड़ा हुआ है बॉलीवुड:सुब्रमण्यम स्वामी
05:17 PM श्रीदेवी की हुई हत्या, लेकिन बोनी कपूर कातिल नहीं: सुब्रमण्यम स्वामी
05:15 PM दुबई एयरपोर्ट पहुंचा श्रीदेवी का शव, जल्द मुंबई के लिए रवानगी
05:14 PM भारत पहुंचने पर सबसे पहले लोखंडवाला निवास ले जाया जाएगा श्रीदेवी का शव
05:05 PM आज रात 10.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर पहुंचेगा श्रीदेवी का शव
05:01 PM मीडिया और स्वामी से विनती है कि झूठे आरोप लगाना बंद करें: अमर सिंह
Now that the Dubai Public Prosecution has completed all the formalities, I request my friends in media and my friend Subramanian Swamy to please stop making false allegations. #Sridevi Ji's body will arrive tonight & her last rites will be performed tomorrow afternoon: Amar Singh pic.twitter.com/W1plyn4BDd
— ANI (@ANI) February 27, 2018
04:55 PM माना, अथिया और अहान शेट्टी भी अनिल कपूर के घर पहुंचे
04:54 PM मेघालय में 4 बजे तक 67% वोटिंग
04:52 PM कर्नाटक के लोग देश को कुछ ना कुछ देने वाले लोग हैं: पीएम
04:51 PM कर्नाटक को दो लाख करोड़ रुपये देती है केंद्र सरकार: पीएम मोदी
04:49 PM कर्नाटक में सिद्धारमैया की नहीं बल्कि सीधा रुपैया की सरकार चल रही है: पीएम
04:46 PM दुबई: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट के लिए रवाना
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाने का काम पूरा
04:44 PM 5 साल में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं: मोदी
04:41 PM दुबई: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेपन के लिए मुहैसना ले जाया गया
04:40 PM भारत का भाग्य बदलना है तो यहां की जनता और किसानों का भाग्य बदलना होगा: मोदी
04:39 PM पूरे देश को पता चल गया है कि हमारी परेशानियों की वजह कांग्रेस है: पीएम मोदी
04:38 PM कर्नाटक की मौजूदा सरकार का जाना तय: पीएम मोदी
04:37 PM आपका मुट्ठी भर चावल कर्नाटक के भविष्य का निर्माण करेगा: पीएम मोदी
04:37 PM कर्नाटक के गांवों और यहां के किसानों का भाग्य बदलेगा: मोदी
04:34 PM पीएम मोदी ने बी एस येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दी
04:32 PM कर्नाटक के दावणगेरे में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
04:19 PM सीतामढ़ी परिवहन कार्यालय मनोज बैठा का ड्राइविंग लाइसेंस करेगा रद्द
04:16 PM 1 मार्च को डोर स्टेप डिलिवरी प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक: सिसोदिया
04:15 PM राशन नहीं मिलने के मामले में 2 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी: सिसोदिया
04:15 PM 16 से 28 मार्च के बीच बजट सत्र: सिसोदिया
04:14 PM 19 मार्च के बाद पेश होगा दिल्ली का बजट: मनीष सिसोदिया
04:10 PM सिरसा: राम रहीम के करीबी राकेश कुमार को पंचकूला SIT ने गिरफ्तार किया
04:07 PM मुजफ्फरपुर हादसा: आरोपी मनोज बैठा का रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस, कार्रवाई शुरू
04:05 PM राम रहीम का करीबी और ईनामी राकेश कुमार को पंचकूला SIT ने गिरफ्तार किया
04:02 PM अनिल कपूर के घर में सोनम- सुनीता और बाकी सब सदमे में हैं: अनीस बज्मी
04:00 PM पंजाब: हथियारों की तस्करी करता था पुजारी, 3 बंदूकों के साथ गिरफ्तार
03:52 PM पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित
03:51 PM पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे
03:45 PM AAP विधायक प्रकाश जारवाल की जमानत अर्जी खारिज
03:44 PM सेंसेक्स 99 अंक गिरकर 34346 पर बंद हुआ, निफ्टी 10554 पर बंद
03:43 PM कल दोपहर तक हो सकता है श्रीदेवी का अंतिम संस्कार
03:42 PM परिवार को श्रीदेवी का शव भारत लाने की इजाजत मिली: दुबई के सार्वजानिक अभियोक्ता
03:39 PM जांच पूरी, श्रीदेवी की मौत का केस बंद कर दिया गया है: दुबई पुलिस
03:40 PM दुबई: श्रीदेवी की मौत पर उठे हर सवाल खत्म
03:38 PM 3 बजे तक नगालैंड में 67% और मेघालय में 43% वोटिंग हुई
03:35 PM मुंबई: एलफिन्स्टन फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीयूष गोयल और फडणवीस
03:32 PM दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
03:26 PM दिल्ली: मेट्रो के बढ़े किराये के खिलाफ AISA के छात्रों का विरोध प्रदर्शन
03:06 PM छत्तीसगढ़: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 महिलाएं और 13 पुरुष गिरफ्तार
#Chhattisgarh: Police busts sex racket, arrests 7 women and 13 men in Mahasamund's Tumgaon. pic.twitter.com/pmLxeO6fnH
— ANI (@ANI) February 27, 2018
03:01 PM दिल्ली: चलती बस में पति- पत्नी को मारा चाकू, पति की मौत
02:48 PM अनिल कपूर के घर पहुंचे अक्षय कुमार
02:46 PM बीजेपी ऑफिस में 4 बजे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
02:36 PM दुबई: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर अब लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी
02:32 PM सुहैब मर्डर केस में हाई कोर्ट ने राज्य पुलिस को लगाई फटकार
02:30 PM दुबई: सरकारी वकील ने श्रीदेवी का शव रिलीज करने के आदेश दिए
02:21 PM श्रीदेवी की मौत पर अभिनेता जीतेंद्र ने जताया दुख
02:20 PM शहबाज़ शरीफ को पीएमएल-एन का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया
02:17 PM UP: चंदौली के SBI ब्रांच मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप, CBI से शिकायत
02:09 PM बिहार विधानसभा में सुशील मोदी का भाषण, तेजस्वी के नेतृत्व में विपक्ष का हंगामा
02:08 PM बिहार विधानसभा में सुशील मोदी ने पेश किया राज्य का बजट
02:05 PM अफगानिस्तान: क्रिकेट की दुनिया में सबसे युवा कप्तान बने राशिद खान
01:55 PM श्रीदेवी के प्रति वो सम्मान प्रदर्शित हो, जिसकी वो हकदार हैं: हेमा मालिनी
01:54 PM फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉन इस साल अप्रैल में करेंगे अमेरिका का दौरा
01:42 PM केजरीवाल को दिल्ली मुख्य सचिव का खत- उम्मीद है मेरे साथ मारपीट नहीं होगी
01:28 PM दिल्ली: 3 मार्च को पार्टी हेडक्वार्टर में होगी BJP संसदीय दल की बैठक
01:21 PM सलमान खान के काला हिरण केस में 5 मार्च को होगी अगली सुनवाई
01:17 PM दोपहर 1 बजे तक नगालैंड में हुई 56% वोटिंग
01:17 PM जब तक दोनों देश शांति के बारे में नहीं सोचेंगे गोलीबारी होती रहेगी: फारूक अब्दुल्ला
01:06 PM नगालैंड: BJP-NPF कार्यकर्ताओं के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल
12:59 PM ड्राइवर कार लेकर गया था, हम नहीं जानते कि वो उसे कहां ले गया और क्या हुआ: मनोज बैठा के पिता
Driver took the car from here, after that, we do not know where he took it or what happened: Narayan Baitha, father of #ManojBaitha on Muzaffarpur hit & run case. pic.twitter.com/9RVspifvZK
— ANI (@ANI) February 27, 2018
12:57 PM लुधियाना नगर निगम चुनाव: 95 में से 62 सीटें कांग्रेस ने जीतीं, BJP को मिली 10 सीटें
12:50 PM पिता बोनी कपूर से मिलने दुबई जा रहे हैं अर्जुन कपूर
12:29 PM छत्तीसगढ़: कोंडागांव में 3 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
12:24 PM नगालैंड में वोटिंग के दौरान भिड़े BJP और NPF कार्यकर्ता
12:24 PM सउदी अरब के किंग ने सेना प्रमुख सहित कई आला सैन्य अधिकारियों को हटाया
12:23 PM अगर मैं CM नहीं होता तो क्या गोरखपुर का इतना विकास हो पाता: योगी आदित्यनाथ
12:22 PM मुंबई: अनिल कपूर के घर पहुंचीं अभिनेत्री वहीदा रहमान
12:21 PM सरकार किसी व्यक्ति, जाति या मजहब की नहीं होती सरकार सबकी है: योगी आदित्यनाथ
12:11 PM जब तक मनोज बैठा गिरफ्तार नहीं होता, सदन नहीं चलने देंगे: राबड़ी देवी
12:07 PM केएस द्विवेदी होंगे बिहार के नए DGP, 1 मार्च से संभालेंगे कार्यभार
1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं द्विवेदी, मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर की जगह लेंगे.
12:05 PM MP: विधानसभा में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने की सूची से हटा श्रीदेवी का नाम
11:58 AM कर्नाटक: बेंगलुरु में CM सिद्धारमैया ने लॉन्च किया मोबाइल कैंटीन
11:55 AM मुजफ्फरपुर सड़क हादसे पर तेजस्वी का सवाल- कहां गई नीतीश की अंतरात्मा?
11:45 AM JK की CM ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, कश्मीर के हालात पर हुई बात
11:35 AM साउथ कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून के लिए 30 साल जेल की मांग
11:30 AM 9 बच्चों को कुचलने का मामला भावनात्मक है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: केसी त्यागी
11:25 AM मनोज बैठा मामले में बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
11:20 AM सुब्रमण्यम स्वामी का सवाल- श्रीदेवी जिस होटल में थीं, उसके सीसीटीवी का क्या हुआ?
11:19 AM सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- श्रीदेवी की हत्या हुई
11:17 AM मनोज बैठा पर बिहार सरकार का बयान- किसी को बचाने का प्रयास नहीं किया जा रहा
11:16 AM छत्तीसगढ़: गड्ढे में गिरे हाथी को वन विभाग के अधिकारियों ने बचाया
11:06 AM मुजफ्फरपुर हिट एंड रन केस: बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
10:54 AM श्रीदेवी की मौत पर मीडिया की खबरें तर्कसंगत नहीं लगती: सुब्रमण्यम स्वामी
10:35 AM भारत और कोरिया के बीच कई समानताएं हैं: PM मोदी
10:34 AM कोरिया ने दुनिया को बेहतरीन प्रोडक्ट्स दिए: पीएम मोदी
10:33 AM मध्य प्रदेश: कटनी में मिड डे मील बनाने वाली मशीन में धमाका, 4 लोग घायल
10:31 AM भारत-कोरिया बिजनेस समिट में बोले PM- दक्षिण कोरिया में लोकप्रिय हैं बॉलीवुड फिल्में
10:26 AM छत्तीसगढ़: बस्तर के जगदलपुर में नक्सलियों ने 9 ट्रैक्टरों में लगाई आग
10:16 AM लुधियाना नगर निगम चुनाव: 58 वार्डों में कांग्रेस आगे, 11 वार्डों में BJP को बढ़त
#Ludhiana Municipal Corporation Election: Congress leading on 58 wards, BJP on 11 and Shiromani Akali Dal on 10. #Punjab
— ANI (@ANI) February 27, 2018
10:00 AM J-K: भीमबर गली सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन
09:55 AM दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश आज केजरीवाल कैबिनेट बैठक में लेंगे हिस्सा
09:49 AM J-K: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लापता आतंकी का शव बरामद
09:42 AM केरल विधानसभा में दूसरे दिन भी विपक्ष का प्रदर्शन
09:26 AM हम भारत के साथ बेहतर कारोबारी समझौता चाहते हैं: ट्रंप
09:07 AM नगालैंड चुनाव: तिजित शहर में पोलिंग बूथ पर हुए धमाके में एक व्यक्ति घायल
09:00 AM पूर्व सपा MLA राकेश सिंह गैरकानूनी रूप से 9mm पिस्टल रखने के आरोप में गिरफ्तार
Ex MLA Rakesh Singh of Samajwadi Party arrested with illegal Taurus 9mm pistol: UP STF
— ANI UP (@ANINewsUP) February 27, 2018
08:51 AM नगालैंड चुनाव: तिजित शहर में पोलिंग बूथ पर धमाका
08:32 AM JK: राजौरी के मांजाकोट में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
08:31 AM दिल्ली: आज भारत-कोरिया बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी
08:19 AM JK: बांदीपोरा में कल घायल हुए आतंकी की मौत, सुरक्षाबलों ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
Terrorist who was injured yesterday in Bon Mohalla of Bandipora's Hajin succumbed to his injuries. Security forces had started a cordon and search operation in Bon Mohalla after terrorists fired on troops at 0515 hrs yesterday. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 27, 2018
08:16 AM मेघालय और नगालैंड के लोगों से पीएम ने की वोट देने की अपील
I urge the people of Meghalaya and Nagaland to vote in large numbers in the Assembly Elections taking place today.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2018
07:58 AM यूपी: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार
07:54 AM कल से शुरू होगी काबुल प्रोसेस कॉन्फ्रेंस, भाग लेंगे विदेश सचिव विजय गोखले
07:07 AM मेघालय में 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू
06:09 AM धर्मशाला: जाल में फंसने से तेंदुए की मौत, अज्ञात के खिलाफ FIR
05:07 AM दुबई में पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का बयान लिया
02:42 AM नगालैंड और मेघालय में सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग
02:09 AM आज कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
01:15 AM नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर आज डाले जाएंगे वोट
12:55 AM मेघालय में 59 विधानसभा सीटों पर आज डाले जाएंगे वोट
12:11 AM मुंबई: अनिल कपूर के घर पहुंचे शाहरुख खान
#Mumbai: Shah Rukh Khan visits Anil Kapoor's residence. pic.twitter.com/lQqmE5amCf
— ANI (@ANI) February 26, 2018
12:06 AM छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी घायल
Three security personnel injured in an encounter with naxals in Barsur, #Chhattisgarh. pic.twitter.com/GMsBm2mKZu
— ANI (@ANI) February 26, 2018
12:04 AM मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग
12:02 AM श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज शाम तक मुंबई आने के आसार